Instagram पर किसी प्रोफाइल को ब्लॉक करने के कई तरीके हैं और दूसरे व्यक्ति को उसकी कोई जानकारी भी नहीं मिलती है।
Photo Credit: Pexels/Omkar Patyane
Instagram भारत समेत दुनिया भर में लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। यहां पर यूजर्स फोटो, शॉर्ट वीडियो यानी कि रील्स अपलोड करने के साथ स्टोरी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा एक दूसरे को मैसेज करने के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को पूरी तरह कंट्रोल प्रदान करता है। यानी कि अगर कोई अकाउंट आपको असहज कर रहा है या फिर आप उससे बातचीत नहीं करना चाहते हैं तो उन अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं। ब्लॉक करने के बाद वो अकाउंट आपकी प्रोफाइल, पोस्ट या स्टोरीज में नजर नहीं आएगा और न ही आपकी प्रोफाइल को देख पाएगा और यहां तक कि आपसे कॉन्टैक्ट भी नहीं कर पाएगा। आप चाहें तो बाद में उस अकाउंट को अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर किसी प्रोफाइल को ब्लॉक करने के कई तरीके हैं और दूसरे व्यक्ति को उसकी कोई जानकारी भी नहीं मिलती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कैसे आप इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक कर सकते हैं।
फोन पर Instagram प्रोफाइल कैसे करें ब्लॉक
डेस्कटॉप पर Instagram प्रोफाइल कैसे करें ब्लॉक
अगर आपने Instagram पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक किया है और आप उसके साथ किसी ग्रुप चैट में भी शामिल हैं तो आपको एक मैसेज नजर आएगा कि क्या आप ग्रुप में रहना चाहते हैं या ग्रुप छोड़ना चाहते हैं। अगर आप ग्रुप में रहते हैं तो ब्लॉक किए गए व्यक्ति एक-दूसरे मैसेज देख पाएंगे। इसके अलावा आप किसी को ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं, तो आप उन्हें रिस्ट्रिक्ट कर सकते हैं, अपनी पोस्ट से उनके कमेंट हटा सकते हैं या एक से अधिक लोगों को अपनी पोस्ट पर कमेंट करने से ब्लॉक कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन