• होम
  • ऐप्स
  • फ़ीचर
  • WhatsApp: बिना मोबाइल नंबर कॉन्टेक्ट में स्टोर किए यूं भेजें मैसेज

WhatsApp: बिना मोबाइल नंबर कॉन्टेक्ट में स्टोर किए यूं भेजें मैसेज

WhatsApp की एक बड़ी दुविधा है जिसका सामना लम्बे वक्त से हर कोई कर रहा है। गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर कई ऐसी थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जो बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐस मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करती है। लेकिन इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने का मतलब है अपनी सिक्योरिटी के साथ समझौता करना।

WhatsApp: बिना मोबाइल नंबर कॉन्टेक्ट में स्टोर किए यूं भेजें मैसेज

बिना थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लिए यूं भेजे WhatsApp मैसेज

ख़ास बातें
  • किसी भी ब्राउज़र के जरिए अपना सकते हैं यह तरीका
  • एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए कारगर है यह तरीका
  • ऐप्पल यूज़र ले सकते हैं Siri Shortcuts का सहारा
विज्ञापन
WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका उपयोग गांव से लेकर शहर तक होता है। पहले जहां इस ऐप पर केवल चैटिंग की सुविधा उपलब्ध थी, वहीं बदलते समय के साथ इसमें कई बदलाव भी आए। अब व्हाट्सऐप के जरिए केवल चैटिंग ही नहीं बल्कि दूर बैठे अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ फेस-टू-फेस वीडियो व ऑडियो चैट का लुफ्त उठा सकते हैं, उनके साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। हालांकि, समय के साथ टेक्नोलॉजी बढ़ती गई और ऐप के साथ कई नए फीचर्स जुड़ते गए, लेकिन एक चीज़ है जो शुरू से लेकर अब-तक नहीं बदली जिसको लेकर कई लोग परेशान भी है। दरअसल, व्हाट्सऐप पर कई बार ऐसे लोगों को मैसेज भेजने की जरूरत पड़ती है जिनका नंबर हम अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में स्टोर नहीं करना चाहते। लेकिन बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐप पर आप किसी को मैसेज भेज नहीं सकते।

यह WhatsApp की एक बड़ी दुविधा है जिसका सामना लम्बे वक्त से हर कोई कर रहा है। आपकी इसी दुविधा को आज हम दूर करने के मकसद से यह लेख लिख रहे हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐप मैसेज भेजने का कोई आधिकारिक समाधान नहीं है। यह बस एक तरीका है, जो हम आपको बताने जा रहे हैं।

तरीका बताने से पहले हम आपको जानकारी दें कि गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जो बिना नंबर सेव किए व्हाट्ऐस मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने का मतलब है अपनी सिक्योरिटी के साथ समझौता करना और हो सकता है कि इसकी वजह से आपका WhatsApp अकाउंट पर बैन कर दिया जाए। इसलिए अपने स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को रिस्क पर रखने से अच्छा है, इन ऐप्स से दूरी बनाकर रखें और हमारे द्वारा बताए तरीके का इस्तेमाल करें-
 

WhatsApp: बिना नंबर स्टोर किए यूं भेजें मैसेज

यह तरीका एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूज़र्स के लिए काम करेगा।

1.सबसे पहले अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करें और इस लिंक को एड्रेस बार में पेस्ट करें http://wa.me/xxxxxxxxxx या फिर http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx

2. जहां पर भी ‘xxxxxxxxxx' दिया गया है, वहां पर आपको वो नंबर कंट्री कोड के साथ डालना है जिसपर आप मैसेज भेजना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपको +919911111111 इस नंबर पर मैसेज भेजना है, तो आपको http://wa.me/919911111111 एड्रेस बार में डालना होगा। पहले दिया गया 91 भारत का कंट्री कोड है।

3. लिंक डालने के बाद एंटर कर दें।

4.अब आपको उस नंबर का WhatsApp वेब पेज दिखेगा, जिसके साथ एक ग्रीन मैसेज बटन नज़र आएगा। आपको ग्रीन मैसेज बटन पर क्लिक करना है और फिर आपको व्हाट्सऐप पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

5. बस अब आप बिना नंबर स्टोर किए उस शख्स को WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं।
 

Siri Shortcuts के जरिए यूं भेजे व्हाट्सऐप मैसेज वो भी बिना नंबर स्टोर किए

अगर आप iPhone यूज़र हैं, तो आपके लिए एक दूसरा आसान तरीका भी मौजूद है। यह तरीका है Siri Shortcuts। यह एक ऐप है जिसे Apple द्वारा ही बनाया गया है, यह आईओएस 12 और नए वर्ज़न के डिवाइस पर काम करता है। इस तरीके से आप Siri Shortcuts के जरिए बिना नंबर सेव किए किसी को भी व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं।

1. सबसे पहले Siri Shortcuts को ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।

2. ऐप ओपन करके गैलेरी टैब पर टैप करें। अब शॉर्टकट ऐड करें जो आपको पंसद हो। इसे रन करे। ध्यान रहे कि आप पहले और दूसरे निर्देश को तभी पालन करें जब आपने सिरी शॉर्टकट्स को कभी इस्तेमाल नहीं किया है।

3. अब सेटिंग्स पर जाकर शॉर्टकट्स पर जाएं और enable Allow Untrusted Shortcuts पर जाएं। ध्यान रहे कि उन्हीं लोगों के द्वारा बनाए शॉर्टकट्स को डाउनलोड करें जिनपर आपको भरोसा हो।

4.इसके बाद अपने आईफोन में इस लिंक पर जाएं और गेट शॉर्टकट बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें।

5.अब आप शॉर्टकट ऐप पर आ जाएंगे, जहां आपको Add Untrusted Shortcut पर टैप करना है।

6.इन सब के बाद शॉर्टकट ऐप को ओपन करें। यहां आप शॉर्टकट टैब में व्हाट्सऐप टू नॉन कॉन्टेक्ट शॉर्टकट दिखेगा। इसे आप यहां से भी चला सकते हैं।

7.इसके बाद आपसे नंबर मांगा जाएगा, जिसे कंट्री कोड के साथ डालकर आप व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं।

ऑफिशियल काम के दौरान कई बार ऐसा होता है कि हमें बिना नंबर स्टोर किए किसी को कुछ डॉक्यूमेंट्स या फिर डिटेल्स साझा करनी पड़ती है, ऐसे में यह तरीका आपकी मदद जरूर करेगा। हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि इसकी जरूरत को समझते हुए व्हाट्सऐप भविष्य में ऐसा फीचर जरूर लेकर आएगा।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , WhatsApp, Android, iOS, Chrome, Safari, Firefox, Opera
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अक्टूबर 2024 में बिक्री के मामले में टॉप 5 कार ब्रांड्स में Toyota, Mahindra और MG Motor शामिल, लेकिन Maruti Suzuki...
  2. Red Magic 10 Pro में होगा फुल स्क्रीन 1.5K BOE OLED डिस्प्ले 
  3. Xiaomi ने लॉन्च किया 180 दिन की बैटरी लाइफ वाला क्यूट लुकिंग सोप डिस्पेंसर, जानें कीमत
  4. रॉयल एनफील्ड ने पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea C6
  5. IPL 2025 Mega Auctions: जानें IPL के लिए कब शुरू होगी प्लेयर्स की बोली, कहां देख सकते हैं लाइव?
  6. Samsung के Galaxy S25+ में मिल सकता है Exynos 2500 SoC, जल्द लॉन्च की तैयारी
  7. BSNL Live TV vs JioTV+ : क्‍या फर्क है बीएसएनल लाइव टीवी और जियो टीवी प्‍लस में? जानें
  8. Reliance Jio की IPO लाने की तैयारी, 100 अरब डॉलर से ज्यादा का वैल्यूएशन
  9. Realme GT 7 Pro vs iQOO 13: कौन सा फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ है बेस्ट चॉइस? जानें
  10. Acer ने 10 घंटे तक बैटरी लाइफ और 10.36-इंच तक स्क्रीन साइज वाले 2 Iconia टैबलेट किए लॉन्च, कीमत 11,990 रुपये से शुरू
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »