WhatsApp हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। न केवल परिवार, रिश्तेदारों या दोस्तों के बीच बल्कि यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अब व्यवसायों के लिए भी सबसे ज़रूरी संचार के ज़रियों में से एक बन गया है। एक समय में इस ऐप को केवल एक मैसेज ऐप के रूप में देखा जाता था, लेकिन आसानी से फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट आदि भेजने की अपनी क्षमताओं के कारण WhatsApp अकेले कई ऐप्स का काम कर देता है। व्हाट्सऐप दोस्तों और परिवार के साथ संपर्क में रहने का भी एक शानदार तरीका है। हालांकि कई बार इस ऐप में आप ऐसे व्यक्तियों से टकरा जाते हैं, जिनसे आप किसी प्रकार का संपर्क नहीं रखना चाहते हैं। कई बार यह एक अनजान व्यक्ति होता है या यह भी हो सकता है कि यह आपकी पहचान का हो, लेकिन किसी कारणवश आप उस व्यक्ति को क नज़रअंदाज़ करना चाह रहे हो। जो भी कारण हो, क्या आप जानते हैं कि आप ऐसे व्यक्तियों को WhatsApp मैसेंजर में बेहद आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। जी हां, हम आपको कुछ आसान स्टेप्स में व्हाट्सऐप नंबर को ब्लॉक करने का तरीका समझा सकते हैं। हालांकि इसे जानने से पहले हम आपको कुछ बाते ध्यान दिलाना चाहते हैं।
सबसे पहले ध्यान रहें कि जब भी आप WhatsApp पर किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक करते हैं तो आप उस व्यक्ति से मैसेज, वॉयस या वीडियो कॉल और स्टेटस अपडेट प्राप्त करना बंद कर देते हैं। इसके अलावा आपका आखिरी बार देखा गया ऑनलाइन स्टेटस अपडेट और आपकी प्रोफाइल फोटो में किए गए बदलाव ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट को दिखाई नहीं देंगे। यह याद रखना भी ज़रूरी है कि व्हाट्सऐप पर किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने से वह आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट से नहीं हटता है, अथवा वह आपको व्हाट्सऐप से बाहर आम कॉल या एसएमएस आदि कर सकता है। यदि आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आपको उस कॉन्टैक्ट को अपने फोन से भी ब्लॉक करना होगा। इसके अलावा यदि आप ब्लॉक किए गए यूज़र को भविष्य में अनब्लॉक करते हैं, तो ब्लॉकिंग के पूरे समय अंतराल में उस व्यक्ति द्वारा भेजे गए कोई भी मैसेज या वॉयस/वीडियो कॉल की नोटिफिकेशन या स्टेटर अपडेट की जानकारी आपको नहीं मिलेगी।
अब जब आप यह जान गए हैं कि WhatsApp पर किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक करने पर क्या होता है, तो आइए कुछ स्टेप्स के जरिए जानते हैं कि व्हाट्सऐप पर किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कैसे करते हैं। इस गाइड में हम आपको कई अहम प्लेटफार्मों पर इस प्रक्रिया को करना सिखाएंगे, जिसमें एंड्रॉयड, आईफोन, व्हाट्सऐप वेब शामिल हैं। हम आपको साथ ही WhatsApp पर कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करने की जानकारी भी दे रहे हैं।
How to block someone on WhatsApp for Android
एंड्रॉयड यूज़र्स व्हाट्सऐप पर किसी को ऐसे करें ब्लॉकWhatsApp खोलें और ऊपर दायीं ओर दिए ‘
तीन बिंदुओं' पर क्लिक करें।
यहां
सेटिंग्स पर टैप करें और अंदर
अकाउंट्स पर जाएं।
अब आपको
प्राइवेसी का विकल्प दिखेगा। यहां क्लिक करें और '
ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट' पर टैप करें।
यहां आपको ‘
ऐड' बटन पर क्लिक करना है और जिस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करना है उसे खोजना है।
इसके अलावा आप सीधा उस व्यक्ति की चैट से भी उसे ब्लॉक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले उस व्यक्ति की
चैट को खोलना है और ऊपर दायीं ओर ‘
तीन बिंदुओं' पर टैप करना है।
यहां आपको '
मोर' पर टैप कर '
ब्लॉक' के विकल्प को चुनना है।
यदि आपने मैसेज भेजने वाले का नंबर सेव नहीं किया है, तो उस चैट के अंदर नीचे ब्लॉक का विकल्प आता है। यहां से आप उस व्यक्ति को सीधा ब्लॉक कर सकते हैं।
How to unblock a contact on WhatsApp for Android
एंड्रॉयड यूज़र्स ब्लॉक हुए कॉन्टैक्ट को ऐसे करें अनब्लॉकWhatsApp को खोलें और ऊपर दायीं ओर दिए ‘
तीन बिंदुओं' पर टैप करें
यहां आपको '
अकाउंट्स' के अंदर '
प्राइवेसी' विकल्प को चुनना है।
अब यहां आपको '
ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट' का विकल्प मिलेगा।
यहां आपको उस कॉन्टैक्ट को चुनना है, जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं और '
अनब्लॉक' पर टैप करना है।
इसके अलावा आप अपनी WhatsApp कॉन्टैक्ट लिस्ट पर ब्लॉक किए गए व्यक्ति को ढूंढ़ कर उसके
नाम के ऊपर टैप करे रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको '
अनब्लॉक' का विकल्प मिलेगा। इस तरह आप उस व्यक्ति को आसानी से अनब्लॉक कर सकते हैं।
Here's how you can block a contact on WhatsApp for iPhone
आइफोन यूज़र्स व्हाट्सऐप पर किसी को ऐसे करें ब्लॉकWhatsApp को खोलें और '
सेटिंग्स' पर जाएं।
यहां '
अकाउंट' पर टैप करें और '
प्राइवेसी' पर जाएं।
'
ब्लॉक्ड' पर क्लिक करें और '
ऐड न्यू' विकल्प को चुनें।
अब ब्लॉक करने वाले कॉन्टैक्ट को खोज़े और उसे
चुनें।
यदि आप अनजान व्यक्ति की चैट को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो
चैट को खोलें और '
ब्लॉक' विकल्प को चुनें
Here's how you can unblock a contact on WhatsApp for iPhone
आइफोन यूज़र्स ब्लॉक हुए कॉन्टैक्ट को ऐसे करें अनब्लॉकWhatsApp को खोलें और '
सेटिंग्स' पर जाएं।
यहां '
अकाउंट' पर टैप करें और '
प्राइवेसी' पर जाएं।
'
ब्लॉक्ड' पर क्लिक करें और ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट पर बायीं ओर को
स्पाइप करें।
Here's how you can block a contact on WhatsApp Web
व्हाट्सऐप वेब पर किसी को ऐसे करें ब्लॉकसबसे पहले WhatsApp Web को अपने ब्राउज़र पर खोलें और चैट फीड के ऊपर दायीं ओर ‘
तीन बिंदुओं' पर टैप करें।
अब 'सेटिंग्स' पर क्लिक करें और '
ब्लॉक्ड' पर टैप करें।
यहां आप '
ऐड' पर टैप करें और कॉन्टैक्ट को ढूंढ़े।
Here's how you can unblock a contact on WhatsApp Web
व्हाट्सऐप वेब पर ब्लॉक हुए कॉन्टैक्ट को ऐसे करें अनब्लॉकसबसे पहले WhatsApp Web को अपने ब्राउज़र पर खोलें और चैट फीड के ऊपर दायीं ओर ‘
तीन बिंदुओं' पर टैप करें।
अब '
सेटिंग्स' पर क्लिक करें और '
ब्लॉक्ड' पर टैप करें।
यहां आप ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट
चुनें और
अनब्लॉक करें।