गूगल ने पिछले हफ्ते क्रोम 50 के स्टेबल वर्ज़न को डेस्कटॉप के लिए जारी किया। इसके साथ कंपनी अब तक हासिल की गई उपलब्धियों का जश्न भी मना रही है। इस इंटरनेट कंपनी ने क्रोम ओएस के मेटेरियल डिजाइन में भी बदलाव किया है।
एक पोस्ट जारी करके कंपनी ने बताया कि मोबाइल पर क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल करने वालों की संख्या 100 करोड़ पार चुकी है। ये आंकड़े मासिक यूज़र के हैं। वहीं गूगल प्ले, मैप्स, सर्च और यूट्यूब इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी 100 करोड़ के पार चली गई है।
क्रोम के बारे में और आंकड़े जारी करके बताया गया कि इस पर 771 बिलियन पेज लोड हुए, ऑटोटाइप की वजह से 500 बिलियन कैरेक्टर टाइप नहीं किए गए। 2 मिलियन जीबी डेटा बचा, 3.6 बिलियन पेज अपने आप ट्रांसलेट हो गए, 9.1 बिलियन फॉर्म और पासवर्ड अपने आप भर लिए गए। कंपनी ने बताया कि उसने क्रोम को और मजबूत करने के लिए रिसर्च कम्यूनिटी को ईनाम के तौर पर 2,50,000 डॉलर दिए।
क्रोम 50 ब्राउज़र का बीटा वर्ज़न जारी किया गया है और इस पर टेस्टिंग जारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Android,
Apple,
Apps,
Browser,
Chrome,
Chrome 50,
Chrome Browser,
Chrome OS,
Google,
Google Chrome,
Material Design