Google ने प्रोजेक्ट Genie को रोल आउट करना शुरू कर दिया है जो कि एक एक्सपेरिमेंटल रिसर्च प्रोटोटाइप है।
Photo Credit: Google
Project Genie अमेरिका में उपलब्ध हो रहा है।
Google ने प्रोजेक्ट Genie को रोल आउट करना शुरू कर दिया है जो कि एक एक्सपेरिमेंटल रिसर्च प्रोटोटाइप है और यूजर्स को इंटरैक्टिव वर्चुअल दुनिया बनाने, एक्सप्लोर करने और रीमिक्स करने की सुविधा प्रदान करता है। प्रोजेक्ट Genie एक अर्ली स्टेज रिसर्च प्रोटोटाइप है जो कि फिलहाल कई सीमाओं के साथ आया है। वर्तमान में वर्ल्ड जनरेशन की लिमिट 60 सेकेंड तक है। जनरेट किए गए एनवायरनमेंट हमेशा रियल वर्ल्ड के फिजिक्स को सही से रिफ्लेक्ट नहीं कर सकते हैं या सही से प्रॉम्प्ट को फॉलो नहीं कर सकते हैं। आइए प्रोजेक्ट Genieके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Project Genie आज से अमेरिका में Google AI Ultra के 18+ ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो रहा है। समय के साथ यह अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध हो जाएगा। Google का कहना है कि इसमें अपडेट और सुधार किए जा रहे हैं।
प्रोजेक्ट Genie एक गूगल डीपमाइंड के जरिए तैयार सामान्य उद्देश्य के लिए वर्ल्ड मॉडल है जो कि Genie 3 पर बेस्ड है। यह टूल गूगल लैब्स में होस्ट किया गया है और रियल टाइम वर्ल्ड जनरेशन और एक्सप्लोरेशन की सुविधा प्रदान करता है। एक वर्ल्ड मॉडल यह साफ करता है कि कोई एनवायरनमेंट समय के साथ कैसे रिएक्ट करता है और बदलता है और भविष्यवाणी करता है कि एक्शन कैसे रिजल्ट प्रभावित करता है। Google DeepMind के जरिए तैयार पहले के एआई सिस्टम चेस और गो जैसे स्टेबल एनवायरनमेंट पर बेस्ड थे। हालांकि, ज्यादा सामान्य एआई सिस्टम बनाने के लिए ऐसे मॉडल की जरूरत होती है जो कई कंडीशन में काम करें।
Genie 3 इस जरूरत को पूरा करता है। स्टेबल 3D एनवायरनमेंट से अलग यह मॉडल यूजर्स की एक्टिविटी और इंटरैक्ट के अनुसार रियल टाइम में लगातार जनरेट करता है। यह फिजिक्स, ऑब्जेक्ट्स के साथ इंटरैक्ट और एनवायरनमेंट स्टेबिलिटीता लेकर आता है, जिससे रोबोटिक्स रिसर्च, एनीमेशन,फिक्शन, मॉडलिंग और हिस्टोरिकल रिसर्च जैसे केस में इसका उपयोग हो पाता है। प्रोजेक्ट Genie कई इंडस्ट्री और सेक्टर के बड़े टेस्टर्स से प्राप्त जानकारियों पर बेस्ड है।
प्रोजेक्ट Genie, Genie 3, Nano Banana Pro और Gemini पर बेस्ड एक वेब बेस्ड प्रोटोटाइप है, जिसमें तीन प्राइमरी टास्क हैं।
वर्ल्ड स्केचिंग: यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट और जेनरेट की गई या अपलोड की गई फोटो का उपयोग करके वर्ल्ड जनरेट कर सकते हैं। यह टूल यूजर्स को कैरेक्टर्स, एनवायरनमेंट और मूवमेंट जैसे कि चलने, राइड करने, फ्लाई करने और ड्राइविंग जैसी एक्टिविटी को बनाने की सुविधा देता है। यह नेनो बनाना प्रो के साथ इंटीग्रेट है।
वर्ल्ड एक्सप्लोरेशन: वर्ल्ड बन जाने के बाद एनवायरनमेंट पूरी तरह से नेविगेट हो सकता है। स्पेस में आगे बढ़ने के साथ Project Genie यूजर्स के एक्शन के अनुसार रियल टाइम में डायनेमिकली आगे का रास्ता जनरेट करता है। इस दौरान कैमरा पोजिशन को भी एडजेस्ट किया जा सकता है।
वर्ल्ड रीमिक्सिंग: यूजर्स मौजूदा प्रॉम्प्ट पर बिलडिंग बना कर मौजूदा वर्ल्ड को रीमिक्स कर सकते हैं। प्रोटोटाइप में क्यूरेटेड वर्ल्ड और एक्सप्लोरेशन और एक्सपेरिमेंटशन के लिए एक रैंडमाइजर गैलरी शामिल है। यूजर्स अपने वर्ल्ड और एक्सप्लोरेशन सेशन को कैप्चर करने वाले वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Google लेकर आया प्रोजेक्ट Genie, खुद बना पाएंगे अपनी पसंद की दुनिया, जानें कैसे
अब iPhone पढ़ लेगा आपका चेहरा, बिना बोले समझ जाएगा आप क्या कहना चाह रहे हैं
क्या आप भी Mobile पर ये App यूज कर रहे हैं? 1 ऐप, हजारों नंबर और करोड़ों का स्कैम!
गोवा लगाने जा रहा बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध!, जानें क्या है वजह