हाल ही में गूगल प्ले ने
ऐप अपडेट साइज़ दिखाना शुरू किया था। अब गूगल प्ले ऐसी योजना पर काम कर रहा है जिससे ऐप खोजना और ज्यादा आसान हो। इसी उद्देश्य के चलते, सर्च इंजन गूगल ने ऐप के बेहतर नेविगेशन, एक्सेस और खोजबीन के लिए आठ नई कैटेगरी पेश की हैं।
गूगल प्ले में हजारों ऐप मौजूद हैं और इसीलिए इन्हें अलग-अलग कैटेगरी में विभाजित करना बेहद जरूरी था। गूगल प्ले को एक ज्यादा व्यवस्थित ईकोसिस्टम बनाने के लिए, टेक दिग्गज गूगल ने आठ नई कैटेगरी पेश की हैं। इनमें आर्ट एंड डिजाइन, ब्यूटी, डेटिंग, इवेंट्स, फूड एंड ड्रिंक, हाउस एंड होम और पेरेंटिंग कैटगरी शामिल हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन कैटेगरी को मैप्स एंड नेविगेशन नाम दिया जाएगा जबकि मीडिया एंड वीडियो कैटेगरी को अब वीडियो प्लेयर एंड एडिटर्स नाम से जाना जाएगा।
गूगल ने घोषणा की है कि गूगल प्ले में ये बदलाव 60 दिन बाद दिखने शुरू होंगे और ऐप डेवलेपर को अपने ऐप को इन नई कैटेगरी में सेट करना चाहिए ताकि यूज़र उन्हें और आसानी से ढ़ूंढ सकें। इन नई कैटेगरी को चुनने के लिए, ऐप डेवलेपर को अपने गूगल प्ले डेवलेपर कंसोल में साइन इन कर अपना ऐप सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद स्टोर लिस्टिंग मेन्यू विकल्प में जाकर कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी। और फिर नए ऐप्लिकेशन टाइप व कैटेगरी को चुनना होगा। इस पूरी प्रक्रिया यानी कैटेगरी बदलने के लिए (अतिरिक्त एफएक्यू जवाब भी) आपको
गूगल सपोर्ट पेज पर जानकारी मिल जाएगी।
गूगल ने हाल ही में किसी ऐप अपडेट के पूरे साइज़ की जानकारी दिखानी शुरू कर दी थी। इसके अलावा इन अपडेट का साइज़ घटाने के लिए नए एल्गोरिद्म की शुरुआत भी की थी। गूगल प्ले ने यह पहले यूज़र के डाटा इस्तेमाल को कम करने के मकसद से की है।
इसके अलावा गूगल प्ले पर कुछ दिनों पहले ही
फैमिली लाइब्रेरी फीचर की शुरुआत भी की गई। इस फीचर से गूगल प्ले पर किसी ऐप, बुक या मूवी को खरीदने पर उसे पांच लोगों के साथ तक ग्रुप में शेयर किया जा सकता है।