गूगल फोटोज़ ऐप में पहले से एक खास फ़ीचर मौज़ूद है जिससे मौज़ूदा तस्वीरों से कॉन्सेप्ट आधारित मूवी के साथ-साथ
ऑटोमेटिकली एलबम भी क्रिएट की जा सकती हैं। अब, गूगल फोटोज़ में एक लेटेस्ट अपडेट हुआ है। इस अपडेट के साथ ही अब ऐप में दूसरे वीडियो और फ़ीचर के अलावा साझा किए जा सकने वाले एनिमेशन क्रिएट किए जा सकते हैं। गूगल का कहना है कि फोटोज़ ऐप के सभी नए फ़ीचर एंड्रॉयड, आईओएस और वेब पर उपलब्ध हैं।
यूज़र एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप से फोटोज़ ऐप पर वीडियो या तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद इनसे साझा किए जा सकने वाले एनिमेशन बन जाएंगे जिनमें मजेदार सेगमेंट शामिल होंगे। अपडेट के साथ ही, गूगल फोटोज़ अपने आप तस्वीरों को अपने आप पहले लगा देगा। बता दें कि यह नई बात नहीं है जब गूगल अपनी फोटो सर्विस को ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश में लगा हुआ है।
गूगल का कहना है कि नए फ़ीचर के लिए यूज़र को कुछ भी मैनुअली करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह गूगल फोटोज़ में अपने आप क्रिएट होता है। गूगल फोटोज़ में जहां नए एनिमेशन और पसंदीदा तस्वीरों का कलेक्शन पहले से मौज़ूद है। आपको ये कार्ड गूगल फोटोज़ में असिस्टेंट में दिख जाएगा।
यूज़र के लिए फोटो़ज़ ऐप को और ज्यादा आकर्षक बनाने के इरादे से गूगल एक फोटोग्राफिक मेमोरी क्रिएट करेगा। जिसमें तस्वीरें शामिल होंगी। गूगल का
मानना है कि नए फोटोज़ फ़ीचर से ''आपकी पसंदीदा मेमोरी को वापस से देखना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।''
इस अपडेट के साथ ही गूगल फोटोज़ में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली तस्वीरों का एक कार्ड भी दिखेगा। और इसमें ली गई तस्वीरों में सबसे ताजा हाइलाइट्स भी शामिल होंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें