Google समय-समय पर अपने ऐप स्टोर से मैलवेयर रखने का वाले ऐप्स को बैन करती है। लेटेस्ट एक्शन में कंपनी ने एक चाइनीज डेवपर के कई ऐप्स को अपने Play Store से हटा दिया है और लोगों को भी इन ऐप्स को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी है। ऐप्स बनाने वाली कंपनी चाइनीज ई-कॉमर्स दिग्गज Pinduoduo है, जिसके दावे अनुसार, उसके 800 मिलियन (80 करोड़) से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। इतनी बड़ी संख्या में एक्टिव यूजर्स रखने वाली कंपनी के ऐप्स में मैलवेयर का होना गंभीर मुद्दा है।
TechCrunch की
रिपोर्ट के अनुसार, Google ने Pinduoduo नाम की चाइनीज ई-कॉमर्स कंपनी के ऐप्स में मैलवेयर होने का दावा किया है। हालिया हफ्तों में कई चाइनीज सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने इस कंपनी के ऐप्स में मैलवेयर होने के
आरोप लगाए हैं। रिसर्चर्स का कहना था कि ऐप्स में यूजर्स की निगरानी के लिए डिजाइन किए गए मैलवेयर शामिल हैं।
शिकायतों के बाद, Google ने भी इसपर सख्त कदम उठाए और ऐप्स को स्टोर से बैन कर दिया। मुद्दे पर उन ऐप्स का जिक्र करते हुए, जो Google Play पर नहीं हैं, Google के एक प्रवक्ता एड फर्नांडीज ने कहा, "इस ऐप के ऑफ-प्ले वर्जन जो मैलवेयर युक्त पाए गए हैं, उनपर Google Play प्रोटेक्ट द्वारा कार्यवाही की गई है।"
साथ ही, Google ने यूजर्स द्वारा इन ऐप्स को इंस्टॉल करने से रोकने के लिए Google Play Protect का इस्तेमाल किया है और उन लोगों को चेतावनी दी है, जिन्होंने इन्हें पहले ही इंस्टॉल किया हुआ है।
इतना ही नहीं, Google ने कथित तौर पर Pinduoduo के ऑफिशियल ऐप को भी Play Store से हटा दिया है और इसकी वजह सुरक्षा कारण बताई है।
Pinduoduo के प्रवक्ता कोंग हो ने एक ईमेल के जरिए TechCrunch को बताया कि "हम कुछ गुमनाम शोधकर्ताओं द्वारा अटकलों और आरोपों को और गूगल द्वारा की गई इस गैर-निर्णायक प्रतिक्रिया को दृढ़ता से खारिज करते हैं। ऐसे कई ऐप हैं जिन्हें एक ही समय में Google Play से निलंबित कर दिया गया है और हमें यह अजीब लगता है कि TechCrunch ने Pinduoduo को चुना।"