पिछले महीने जून के अंत में भारत सरकार ने TikTok के अलावा 58 चीनी ऐप्स को भारत में बैन घोषित कर दिया था, जिसमें ShareIt, UC Browser, Shein, Club Factory, Clash of Kings, Helo, Mi Community, CamScanner, ES File Explorer, VMate जैसे कई ऐप्स शामिल थे।
Moj यूज़र्स इस प्लेटफॉर्म पर 15 सेकेंड की वीडियो क्लिप अपलोड कर सकते हैं, उसे फिल्टर्स आदि की मदद से ब्यूटिफाई कर सकते हैं। इस ऐप में आपको लिप सिंक फंक्शनालिटी भी मिलेगी।
TikTok App ओपन करने पर अब नेटवर्क एरर नज़र आ रहा है, जिसके साथ एक नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में लिखा है, (अनुवाद) "प्रिय उपयोगकर्ता, हम 59 ऐप्स को ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार के निर्देश का अनुपालन करने की प्रक्रिया में हैं।"