फ्रीचार्ज ने अपने यूजर को ज्यादा बेहतर अनुभव देने के लिए व्हाट्सऐप के साथ साझेदारी की है। मोबाइल वॉलेट सर्विस फ्रीचार्ज यूजर अब व्हाट्सऐप के जरिए पैसे का लेनदेन कर पाएंगे। फ्रीचार्ज यूजर के लिए व्हाट्सऐप एक्सेसबिलिटी सेटिंग में 'चैट एन पे' फीचर उपलब्ध होगा।
फ्रीचार्ज ने एक
ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर की जानकारी दी। व्हाट्सऐप के जरिए पैसे के लेनदेन के लिए सबसे पहले यूजर को फ्रीचार्ज मोबाइल ऐप में जाना होगा। इसके बाद बायें से दायें तरफ स्वैप कर फ्री चार्ज मेन्यू में जाकर 'फ्रीचार्ज ऑन व्हाट्सऐप' फीचर को इनेबल करना होगा। इसके बाद आप व्हाट्सऐप में जाकर किसी कॉन्टेक्ट (जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं) को एक निश्चित फॉरमेट में मैसेज भेजना होगा।
अपने कॉन्टेक्ट को चैट में अमाउंट लिखने के बाद FC. लिखना होगा। सेंड बटन पर प्रेस करते ही फ्रीचार्ज की एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगा जिसमें पैसे भेजने, मंगाने और रीचार्ज का विकल्प उपलब्ध होगा। आप जो भी विकल्प चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। बस आपका काम हो जाएगा।
फिलहाल, यह फीचर फ्रीचार्ज के एंड्रॉयड यूजर के लिए ही उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि पैसों का लेनदेन सिर्फ फ्रीचार्ज यूजर के बीच ही किया जा सकता है। इसके अलावा, फ्रीचार्ज फ्रीचार्ज के मुताबिक, 'चैट एन पे' फीचर किसी भी तरह व्हाट्सऐप से जुड़ा नहीं है। जिसका मतलब है कि फ्रीचार्ज से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप सिर्फ एक जरिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।