फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ मिलकर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस लॉन्च की। फ्लिपकार्ट यूपीआई (Flipkart UPI) सर्विस शुरुआत में Android यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी और इसका यूज ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट के लिए किया जा सकता है। ग्राहक अब सीधे फ्लिपकार्ट ऐप से बिलों का भुगतान और फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। Flipkart UPI अन्य पॉपुलर थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay और Amazon Pay से प्रतिस्पर्धा करेगा।
Flipkart इंडिया के मुख्य कॉर्पोरेट मामलों के अधिकारी रजनीश कुमार ने रविवार, 3 मार्च को X पर फ्लिपकार्ट के अपने UPI हैंडल के लॉन्च की
घोषणा की। जैसा कि बताया गया है, फ्लिपकार्ट ने इस सर्विस के लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है और यह वर्तमान में एंड्रॉयड यूजर्स तक सीमित है। ग्राहक फ्लिपकार्ट ऐप का उपयोग करके अपने डिजिटल लेनदेन के लिए @fkaxis हैंडल से Flipkart UPI सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
Flipkart UPI सर्विस का यूज किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के पेमेंट, रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए किया जा सकता है। इसका यूज QR कोड को स्कैन करके फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस के बाहर पेमेंट करने के लिए भी किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट यूपीआई लेनदेन के लिए सुपरकॉइन, कैशबैक और वाउचर सहित कई बेनिफिट्स दे रहा है। यूजर्स अपने पहले पांच स्कैन और पेमेंट ट्रांजेक्शन पर कम से कम 100 रुपये के भुगतान पर 10 सुपरकॉइन हासिल कर सकते हैं। इसी तरह, Walmart समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के पहले ऑर्डर पर फ्लैट 25 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।
इच्छुक यूजर्स Flipkart एंड्रॉयड ऐप में My UPI के तहत स्कैन और पे ऑप्शन पर जाकर फ्लिपकार्ट यूपीआई को एक्टिवेट कर सकते हैं। बैंक का चयन करने के बाद, फ्लिपकार्ट एक एसएमएस के साथ डिटेल्स को वैरिफाई करेगा और फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस एक्टिवेट करेगा।
अपने खुद के यूपीआई हैंडल की शुरूआत से फ्लिपकार्ट को पेटीएम, फोनपे, गूगल पे और अमेजन पे सहित थर्ड-पार्टी की यूपीआई सर्विस पर निर्भरता कम करने का मौका मिलेगा। फ्लिपकार्ट UPI की एंट्री ऐसे समय में हुई है जब भारत की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के लिए पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।