फेसबुक ने बुधवार को नई दिल्ली में 'ए प्लेट टू कनेक्ट' इवेंट आयोजित किया। समाज को जोड़ने की कोशिश के बारे में बताने के अलावा इस इवेंट में फेसबुक ने कई दूसरे प्रोडक्ट भी पेश किए। सोशल मीडिया नेटवर्क ने अपने फेसबुक लाइट ऐप और ख़ासतौर पर भारत के लिए कुछ कैमरा इफेक्ट का ज़िक्र किया।
फेसबुक लाइट में रिएक्शन फ़ीचर को जारी किया जा रहा है। कम डेटा खपत वाले फेसबुक लाइट एंड्रॉयड ऐप को भारत जैसे उभरते हुए बाज़ारों के लिए विकसित किया गया है, जहां कमजोर कनेक्टिविटी के साथ हाई-स्पीड नेटवर्क की कमी है। याद दिला दें कि, फेसबुक रिएक्शन में लव, हाहा, वाउ, सैड और एंग्री शामिल हैं। इन्हें पहली बार पिछले साल लॉन्च किया गया था और कंपनी का कहना है कि अभी तक फेसबुक पोस्ट में 300 बिलियन बार इनका इस्तेमाल किया जा चुका है।
इसके अलावा, फेसबुक ने घोषणा किया कि फेसबुक कैमरे (ऐप और मैसेंजर दोनों का) में ख़ासतौर पर भारत के लिए कुछ कैमरा इफेक्ट दिए जा रहे हैं। फेसबुक ने कहा कि भारत के लिए डिज़ाइन किए गए स्थानीय कैमरा इफेक्ट को जारी किया जा रहा है। इनमें नमस्ते और नई दिल्ली, मुंबई, गोआ और देश के दूसरे लोकप्रिय जगहों से जुड़े अनुभव मिलेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ''फेसबुक के लिए भारत एक बेहद महत्वपूर्ण देश है, और भारत में 184 मिलियन से ज़्यादा एक्टिव यूज़र हैं जो फेसबुक पर अपने दोस्तों व परिवार से जुड़े रहने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।''
फेसबुक: ए प्लेस टू कनेक्ट इवेंट में, सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने फेसबुक लाइव, फेसबुक लाइट, फुल कैमरा, 360 फोटोज़, ग्रुप्स, इवेंट्स, ऑक्युलस, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, चेक, कम्युनिटी हेल्प, सेफ्टी सेंटर, पेरेंट्स पोर्टल,और सुसाइड प्रीवेंशन, बुलींग प्रीवेंशन हब के बारे में बताया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।