आने वाले समय में हमें फेसबुक और व्हाट्सऐप की शानदार जुगलबंदी देखने को मिल सकती है। पता चला है कि यह सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ऐप पर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसकी मदद से यूज़र तेज़ी से फेसबुक और व्हाट्सऐप ऐप के बीच स्विच कर पाएंगे। ऐसा शॉर्टकट बटन के ज़रिए संभव होगा।
दरअसल, कंपनी ने फेसबुक फीड में नया व्हाट्सऐप शॉर्टकट बटन दिया है। यह शॉर्टकट बटन फेसबुक एंड्रॉयड ऐप पर चुनिंदा यूज़र के लिए ही उपलब्ध है। मेन्यू एरिया में नज़र आ रहे व्हाट्सऐप शॉर्टकट बटन पर यूज़र जैसे ही टैप करेंगे, व्हाट्सऐप ऐप खुल जाएगा। द नेक्स्ट वेब ने इसकी जानकारी सबसे पहले दी।
डैनिश भाषा को डिफॉल्ट लैंगवेंज चुनने वाले चुनिंदा यूज़र ही इस फीचर को देख पा रहे हैं। गैजेट्स 360 ने भी कुछ ऐसा करके फीचर को जांचने की कोशिश की। लेकिन हमारे टेस्ट डिवाइस में यह फीचर नहीं आया। संभव है कि फेसबुक ने इस खास बटन को हर क्षेत्र के लिए ज़ारी नहीं किया हो।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन