फेसबुक द्वारा पहले ही कई सारे फीचर टेस्ट किए जाने की
खबर सामने आ चुकी है। अब नई खबर मैसेंजर ऐप में किए जा रहे नए टेस्ट को लेकर है। फेसबुक मैसेंजर ऐप में नए 'एड कॉन्टेक्ट' रिक्वेस्ट फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जिससे यूज़र किसी कॉन्टेक्ट को स्मार्टफोन पर एड करके ही मैसेंजर पर उससे चैट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आपके फोन में मौज़ूद कोई कॉन्टेक्ट फेसबुक पर आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है तब भी आप उससे मैसेंजर के जरिए चैट कर सकते हैं।
फेसबुक द्वारा इस फीचर की टेस्टिंग की
पुष्टि बज़फीड से की गई। फिलहाल फेसबुक कुछ चुनिंदा यूज़र पर ही इस फीचर को टेस्ट कर रहा है इसके बाद ही इसे कॉमर्शियल तौर पर जारी किया जाएगा। अगर किसी यूज़र को एक बार आप अपने स्मार्टफोन के कॉन्टेक्ट में एड कर लेते हैं तो आप मैसेंजर पर उसे टेक्स्ट भेज पाएंगे। ऐप आपसे उउस कॉन्टेक्ट को आपकी फ्रेंड लिस्ट में एड करने को कहेगा लेकिन आप ऐसा ना करने का विकल्प चुन सकते हैं।
इससे पहले दिग्गज सोशल मीडिया वेबसाइट अपने मैसेंजर ऐप में मैसेज रिक्वेस्ट के जरिए इन यूज़र को बातचीत करने की सहूलियत देता था जो फेसबुक पर फ्रेंड्स नहीं हैं। अब यूज़र को किसी ऐसे व्यक्ति का मैसेज आने पर जो उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल नहीं है या तो एक नोटिफिकेशन या मैसेज रिक्वेस्ट अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा यूज़र रिक्वेस्ट पढ़ने के बाद या तो एक्सेप्ट करने या फिर ब्लॉक फ्यूचर मैसेज का विकल्प चुन सकते हैं।
एड कॉन्टेक्ट फीतर से यह पूरी प्रक्रिया पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी। हमारे फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में ऐसे कई लोग होते हैं जो फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट में शामिल नहीं होतेष इस फीचर से यू़ज़र की प्रोफाइल को ढूंढने, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने, उसके एक्सेप्ट होने और फिर मैसेंजर पर बातचीत शुरू होने की परेशानी के बिना ही मैसेंजर पर चैट की जा सकती है। इसके अलावा इस फीचर से आप मैसेज रिक्वेस्ट फॉरमेट का इस्तेमाल किए बिना भी यूज़र को एड कर सकते हैं।
कुछ दिनों पहले ही फेसबुक ने नए बॉट पेश किए थे जिनसे यूज़र को सीधे विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन मैसेज भेजे जा सकते हैं। इससे पहले इसी महीने एक नया फीचर
सीक्रेट कनवर्सेशन भी शुरू हुआ था जिससे यूज़र चुनिंदा मैसेज को पूरी तरह इनक्रिप्ट कर एक सिंगल डिवाइस पर ही रख सकते हैं।