फेसबुक ने अपने इंस्टेंट आर्टिकल्स फ़ीचर को मैसेंजर प्लेटफॉर्म का भी हिस्सा बनाया है। इस फ़ीचर के जरिए अब यूज़र इंस्टेंट आर्टिकल्स को एक अलग मैसेंजर विंडो में अपलोड कर पाएंगे। कुल मिलाकर थर्ड पार्टी ब्राउज़र के झंझट से छुटकारा। इससे समय और डेटा खपत कम होने की उम्मीद है।
जिन पब्लिशर्स के कंटेंट इंस्टेंट आर्टिकल्स नहीं सपोर्ट करते हैं, वो पहले की तरह स्मार्टफोन के डिफॉल्ट ब्राउज़र में खुलेंगे। फिलहाल, इस फ़ीचर को मैसेंजर के एंड्रॉयड ऐप के लिए रोल आउट किया गया है। आईओएस यूज़र के लिए इसे आने वाले हफ्तों में रिलीज किया जाएगा। इस फ़ीचर को एंड्रॉयड ऐप पर ओवर द एयर अपडेट के जरिए दिया जाएगा।
इंस्टेंट आर्टिकल्स फ़ीचर को पिछले साल फेसबुक ऐप के लिए रिलीज किया गया था। इससे सबसे पहले आईओएस यूज़र के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद एंड्रॉयड के लिए। भारत में यह पिछले साल नवंबर महीने में पांच पब्लिकेशन के साथ साझेदारी में आया था।
इस सोशल मीडिया कंपनी ने सबसे पहले कुछ कंटेंट कंपनियों के साथ साझेदारी की थी जिसके बाद इसे हर पब्लिशर के लिए उपलब्ध करा दिया गया। यह फ़ीचर उसी तरह से काम करेगा जैसा फेसबुक ऐप पर करता है। जिन पब्लिशर्स ने इंस्टेंट आर्टिकल्स के लिए के लिए साइन किया है, उनके कंटेंट ब्राउज़र पर खुलने के बजाय ऐप के अंदर ही नए विंडो में खुल जाएंगे। जो कंटेंट इंस्टेंट आर्टिकल्स सपोर्ट के साथ आते हैं उनके टॉप में दायीं तरफ एक लाइटनिंग बोल्ट का साइन होता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।