Elon Musk का खेल: Twitter पर अब लोग YouTube से ज्यादा कमाएंगे पैसा!

Elon Musk ने Twitter यूजर्स को अपने कंटेंट के जरिए अच्छा पैसा बनाने की योजना बनाई है, जो काफी हद तक YouTube के मोनेटाइजेशन मॉडल की तरह होगा।

Elon Musk का खेल: Twitter पर अब लोग YouTube से ज्यादा कमाएंगे पैसा!

Twitter ने अधिग्रहण के बाद सबसे पहले CEO पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाला था

ख़ास बातें
  • Twitter में भी यूजर्स को लंबे पोस्ट और वीडियो अपलोड करने का फीचर मिलेगा
  • YouTube की तुलना में क्रिएटर्स से कम कमीशन लिया जाएगा
  • यूजर्स अपने लॉन्ग वीडियो कंटेंट को Twitter पर मॉनेटाइज करने के लिए तैयार
विज्ञापन
Elon Musk ने Twitter पर कब्जा करने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर बड़े-बड़े बदलाव करने का मन बना लिया है। जहां एक ओर मस्क कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, अब उनका प्लान प्लेटफॉर्म पर बड़े कंटेंट क्रिएटर्स को लाने का प्रतीत होता है। इस स्टेप से वे लॉन्ग वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर YouTube की मोनोपोली को खत्म कर सकते हैं। इस बात का इशारा सोशल मीडिया पर उठ रहे कई प्रश्नों को लेकर उनके द्वारा दिए जबावों से मिल रहा है।

Elon Musk ने Twitter यूजर्स को अपने कंटेंट के जरिए अच्छा पैसा बनाने की योजना बनाई है, जो काफी हद तक YouTube के मोनेटाइजेशन मॉडल की तरह होगा और यदि मस्क के इशारों को समझा जाए, तो यूट्यूब से बेहतर मॉडल होगा। अरबपति बिजनेसमैन का कहना है कि Twitter में भी यूजर्स को लंबे पोस्ट और वीडियो अपलोड करने की क्षमता प्रदान की जाएगी। प्लेटफॉर्म पर मोनेटाइजेशन मॉडल शुरू किया जाएगा, जिसमें YouTube की तुलना में क्रिएटर्स से कम कमीशन लिया जाएगा। 

ट्विटर के नए मालिक ने इस हफ्ते के अंत में ट्वीट्स के जरिए इस नई सर्विस पर संकेत दिए। पहला इशारा तब दिया गया, जब क्विन नेल्सन (Quinn Nelson) ने ट्वीट किया कि YouTube "निर्माताओं को विज्ञापन राजस्व का 55% देता है," मस्क ने उत्तर दिया, "हम इसे हरा सकते हैं।"
 

इससे पहले भी, एक कंटेंट क्रिएटर ने कहा था कि यदि उसे सही इंसेंटिव दिया जाता है, तो वह अपने फुल-लेंथ वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करने पर विचार करेगा।

ब्लू टिक वाले Everyday Astronaut (@Erdayastronaut) हैंडल चलाने वाले इस यूजर ने लिखा, (अनुवादित) "अगर ट्विटर मेरे द्वारा बनाए गए फुल लेंथ फीचर वीडियो को संभाल सकता है और YouTube की तरह एक समान मुद्रीकरण प्रणाली [मोनेटाइजेशन मॉडल] की पेशकश कर सकता है, तो मैं निश्चित रूप से अपने फुल वीडियो यहां भी अपलोड करने पर विचार करूंगा।" यूजर की प्रोफाइल से पता चलता है कि यह एक "पेशेवर रॉकेट ओरिएंटेशन स्पेशलिस्ट, फ्लेमी स्टफ के एक्सप्लेनर और रॉकेट चेजर हैं।"
 

इसके जवाब में मस्क ने लिखा, (अनुवादित) "हम नए ब्लू [वेरिफाइड अकाउंट] के लिए अब 1080 रिजॉल्यूशन पर 42 मिनट के टुकड़े कर सकते हैं, ताकि आप एक लंबा वीडियो तोड़ सकें। 42 मिनट की सीमा अगले महीने तय हो जानी चाहिए।"

वहीं, एक अन्य यूजर ने शिकायत की और लिखा, (अनुवादित) “मेरे पास सैकड़ों वीडियो हैं…. लेकिन मुझे उन्हें फिर से एन्कोड करना होगा क्योंकि ट्विटर फॉर्मेट को लेकर सीमित है।" तो इसके जवाब में मस्क ने लिखा, (अनुवादित) "फिक्स करने के लिए इसे नोट कर लिया गया है।"
 

उन्होंने यह भी कहा कि ट्विटर जल्द ही "ट्वीट के लिए लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट जोड़ने" की क्षमता को जोड़ने जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने ट्विटर पर एक बेहतर सर्च फंक्शन जोड़ने का भी वादा किया है, जिसके लिए शनिवार को एक ट्वीट में लिखा, (अनुवादित) "ट्विटर के अंदर सर्च मुझे '98 [की सदी] में इन्फोसीक की याद दिलाती है! इसे भी बहुत बेहतर बनाया जाएगा।"

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Elon Musk, Twitter, Twitter Monetization
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10: 80K में जानें कौन सा फोन है बेहतर
  2. OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 का लॉन्च 17 दिसंबर को, यहां जानें कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशंस और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
  3. स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi ऐप को डिलीट करने का मिलेगा ऑप्शनः टेलीकॉम मिनिस्टर
  4. Vivo X300 Pro फ्लैगशिप फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, 16GB रैम के साथ डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस
  5. Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
  6. Gemini की मदद से खुद को बनाए खिलौने जैसा, इन प्रॉम्प्ट्स को करें कॉपी-पेस्ट
  7. Oppo A6x 5G Launched in India: 6500mAh बैटरी, दमदार चिपसेट वाला 'किफायती' ओप्पो फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  8. iQOO 15 vs iPhone 17 vs Google Pixel 10: जानें 2025 में कौन सा फोन है बेस्ट?
  9. Samsung का पहला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च, 200MP कैमरा, 5600mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स, जानें कीमत
  10. Google कर रहा Android 17 लाने की तैयारी, जानें कब होगा पेश और कैसे अपग्रेड और फीचर्स मिलेंगे
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »