कोरोनावायरस खतरनाक तरीके से पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है। अभी तक इस वायरस से प्रभावित होने के दुनिया भर से 93,000 से अधिक मामलें सामने आ चुके हैं और वैश्विक स्तर पर मृत्यु दर ने 3,200 का आंकड़ा पार कर लिया है। फेसबुक, ट्विटर और कई अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों ने इस घातक वायरस के संक्रमण से अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए उन्हें घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। कंपनी का मानना है कि घर में रहने से लोग इस संक्रमण से बच सकते हैं। बता दें कि कोरोनावायसल या COVID-19 नामक यह बीमारी चीन में वुहान से शुरू हुई थी और अब तक यह संक्रमण अमेरिका, यूरोप, भारत, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देशों के विभिन्न भागों तक पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि यह संक्रमण फ्लू की तरह फैलता है, ऐसे में कंपनियां प्रयास कर रही हैं कि उनके कर्मचारी शारीरिक बैठकों से बचें और इसके लिए Google, Microsoft और Cisco मिलकर कर्मचारियों को खुद के बनाए संचार उपकरण मुफ्त में दे रही हैं।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मंगलवार को
घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि कंपनी दुनिया भर के सभी G Suite ग्राहकों के लिए Hangouts Meet वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्षमताओं का मुफ्त एक्सेस देगी। यह मुफ्त एक्सेस इस हफ्ते से शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई तक बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होगा।
गूगल क्लाउड पोर्टल पर साझा किए गए एक ब्लॉग पोस्ट ने इस बात पर आधिक जानकारी दी है। पोस्ट के मुताबिक, गूगल हैंगआउट मीट के जरिए कर्मचारी घर बैठे मीटिंग में भाग ले सकेंगे। इसमें प्रति कॉल 250 कर्मचारी एक साथ भाग ले सकेंगे। इसके अलावा इसमें एक डोमेन के अंदर 1,00,000 व्यूअर्स के लिए लाइव स्ट्रीमिंग हो सकेगी। यहां तक की मीटिंग को रिकॉर्ड किया जा सकेगा और गूगल ड्राइव पर सेव भी किया जा सकेगा।
ये सभी सुविधाएं आम तौर पर जी सूट के एंटरप्राइज़ वर्ज़न और शिक्षा के लिए जी सूट एंटरप्राइज़ वर्ज़न में उपलब्ध होती हैं। हालांकि कंपनी अब इस सुविधा को सभी जी सूट यूज़र्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा रही है, जिससे सभी कर्मचारी घट से आसानी काम और मीटिंग दोनों कर सकें।
गूगल की तरह ही माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने Teams प्लेटफॉर्म का एक्सेस सभी को छह महीनों के लिए मुफ्त देने की
घोषणा की है। इससे यूज़र्स इंटरनेट का उपयोग करके अपनी कंपनियों, स्कूलों और कॉलेजों से घर बैठे जुड़ सकते हैं।
सिस्को ने भी इसी तरह का कदम उठाया है और अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल Webex की मुफ्त पहुंच की घोषणा की है। यह मुफ्त सुविधा उन सभी देशों के लिए की है, जहां यह उपलब्ध है। सिस्को, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दी गई इन मुफ्त सुविधाओं से जनता को इस कठिन समय में घर से काम करने में काफी मदद मिलेगी।