अब बिना इंटरनेट और नंबर के होगी चैट, Bitchat उड़ा देगा WhatsApp के होश!

Bitchat Wi-Fi या मोबाइल डेटा पर डिपेंड नहीं करता। यह ब्लूटूथ मेश नेटवर्किंग का इस्तेमाल करता है, जिसमें नजदीक के डिवाइसेज एक-दूसरे से कनेक्ट होकर मैसेज फॉरवर्ड करते हैं।

अब बिना इंटरनेट और नंबर के होगी चैट, Bitchat उड़ा देगा WhatsApp के होश!

Photo Credit: GitHub/ Bitchat

Bitchat Wi-Fi या मोबाइल डेटा पर डिपेंड नहीं करता

ख़ास बातें
  • Jack Dorsey ने Bitchat लॉन्च किया
  • ये ब्लूटूथ आधारित, डीसेंट्रलाइज्ड मैसेजिंग ऐप है
  • यह ऐप बिना इंटरनेट, फोन नंबर या अकाउंट के काम करता है
विज्ञापन
Twitter के को-फाउंडर और पूर्व CEO Jack Dorsey ने एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है Bitchat। यह ऐप WhatsApp और Telegram जैसी सर्विसेस से बिल्कुल अलग तरीके से काम करता है, क्योंकि यह बिना इंटरनेट, बिना मोबाइल नंबर और बिना अकाउंट के चल सकता है। Bitchat एक पीयर-टू-पीयर (P2P) ब्लूटूथ बेस्ड मैसेजिंग ऐप है, जो पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज्ड है। यानी कोई सर्वर, कोई क्लाउड स्टोरेज या सेंसरशिप नहीं। Jack Dorsey का यह नया प्रोजेक्ट TestFlight (iOS बीटा) पर लाइव हो गया है और जल्द ही GitHub पर इसका ओपन-सोर्स कोड भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।
 

Bitchat कैसे करता है काम?

Bitchat Wi-Fi या मोबाइल डेटा पर डिपेंड नहीं करता। यह ब्लूटूथ मेश नेटवर्किंग का इस्तेमाल करता है, जिसमें नजदीक के डिवाइसेज एक-दूसरे से कनेक्ट होकर मैसेज फॉरवर्ड करते हैं। यानी अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के पास हैं जिसने Bitchat इंस्टॉल किया है, तो आप मैसेज भेज सकते हैं और वो मैसेज अगले डिवाइस के जरिए आगे बढ़ सकता है।
 

प्राइवेसी और सिक्योरिटी

Jack Dorsey का ये दावा है कि Bitchat पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। सभी मैसेज यूजर के अपने फोन में लोकली स्टोर होते हैं, किसी सर्वर पर नहीं। इसमें अकाउंट या लॉगिन की जरूरत नहीं है, जिससे आपकी डिजिटल आइडेंटिटी को ट्रैक करना नामुमकिन हो जाता है (NBT)।
 

Bitchat में यूजर्स को क्या मिलेगा? 

  • इंटरनेट, डेटा या नेटवर्क के बिना काम करता है
  • फोन नंबर, ईमेल या अकाउंट की जरूरत नहीं
  • 100% एन्क्रिप्टेड, कोई क्लाउड या सर्वर स्टोरेज नहीं
  • ओपन-सोर्स कोड जल्द GitHub पर
 

कब और कहां मिलेगा ऐप?

Bitchat फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए iOS के TestFlight प्रोग्राम पर उपलब्ध है। इसका एंड्रॉयड वर्जन फिलहाल अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन Jack Dorsey के मुताबिक, जल्द इसका ओपन-सोर्स वर्जन सभी के लिए पब्लिक किया जाएगा। GitHub पेज पर इसके प्रोटोकॉल और कोड्स पब्लिश होने शुरू हो चुके हैं।
 

क्या वाकई WhatsApp का कंपटीटर है?

फिलहाल नहीं, लेकिन आने वाले समय में कम्युनिकेशन की दुनिया में सेंसरशिप और नेटवर्क की निर्भरता को कम करने वाला यह पहला बड़ा कदम हो सकता है। Jack Dorsey का यह प्रोजेक्ट उनकी डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी के विजन का हिस्सा है।
 

Bitchat ऐप है क्या?

Bitchat एक ब्लूटूथ-बेस्ड, पियर-टू-पियर मैसेजिंग ऐप है, जिसे Jack Dorsey ने बनाया है।

क्या Bitchat के लिए इंटरनेट की जरूरत है?

नहीं, Bitchat पूरी तरह बिना इंटरनेट या मोबाइल डेटा के काम करता है।

Bitchat को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

Bitchat iOS पर TestFlight के जरिए बीटा में उपलब्ध है। GitHub पर व्हाइटपेपर्स भी देखें जा सकते हैं।

क्या Bitchat में कोई अकाउंट या फोन नंबर चाहिए?

नहीं, Bitchat ऐप बिना अकाउंट, ईमेल या नंबर के काम करता है, यूजर को पहचानने की जरूरत नहीं पड़ती।

क्या Bitchat मैसेजिंग सुरक्षित है?

हां, Bitchat मैसेजिंग को एन्क्रिप्ट करता है और मैसेज फोन पर ही स्टोर होते हैं, कोई सर्वर नहीं।

Bitchat कितनी दूरी पर काम कर सकता है?

Bitchat ब्लूटूथ मेश नेटवर्क का यूज करता है, 300 मीटर तक कई डिवाइसेज से कनेक्टेड रह सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Bitchat, Bitchat Download, Bitchat iOS, Bitchat Github
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. नए FASTag वार्षिक पास की जोरदार डिमांड, 4 दिनों में हुई 5 लाख से ज्यादा पास की बिक्री
  2. Redmi Note 15 Pro+ में होगी 7,000mAh की बैटरी, इस सप्ताह लॉन्च
  3. Apple ने भारत में शुरू की iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग
  4. Honor Magic V5 का जल्द होगा इंटरनेशनल लॉन्च, 6,100mAh की बैटरी
  5. आपकी WhatsApp चैट पढ़ रहा है Meta AI? Paytm फाउंडर ने किया चौंकाने वाला दावा
  6. गेमर्स के तो मजे आ जाएंगे! इस OnePlus फोन में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, डिटेल्स लीक
  7. Vivo V60 की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. Samsung Galaxy Buds 3 FE हुए लॉन्च: AI-बेस्ड फीचर्स, 30 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें कीमत
  9. Airtel प्रीपेड यूजर्स की बल्ले-बल्ले! मिल रहा है Rs 714 का फ्री सब्सक्रिप्शन, कोई कंडीशन नहीं
  10. Redmi 15 5G भारत में लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा, वो भी बजट में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »