प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महीने पहले भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) ऐप लॉन्च किया था। यूपीआई पर आधारित इस ऐप की मदद से कोई भी यूज़र ऑनलाइन बैंकिंग के ज़रिए भुगतान और पैसे पा सकते हैं।
अब, इस ऐप को एक करोड़ अस्सी लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। और यह
गूगल प्ले स्टोर व आईओएस
ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। केंद्र सरकार ने भीम ऐप यूज़र के लिए दो नए शानदार ऑफर लॉन्च किए हैं। ये दो नए ऑफर हैं- भीम रेफरल बोनस स्कीम और भीम मर्चेंट कैशबैक स्कीम।
भीम रेफरल बोनस योजनारेफरल बोनस स्कीम से मौज़ूदा भीम यूज़र के लिए है ताकि वो ज़्यादा से ज़्यादा नए यूज़र को भीम ऐप इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित कर सकें। इस स्कीम का लक्ष्य नए यूज़र को लेनदेन करने और भीम ऐप पर दूसरे लोगों को रेफर करने का है। इस स्कीम के तहत, रेफर करने वाले यूज़र और नए भीम यूज़र को बोनस भी मिलेगा। रेफर करने वाले यूज़र को तभी कामयाब माना जाएगा जबकि नया यूज़र तीन बार सफल लेनदेन कर लेगा।
कम से कम तीन बार सफल लेनदेन करने और कुल 50 रुपये को तीन नए यूज़र (व्यापारी या कोई दूसरे यूज़र) को भेजने पर ही रेफर करने वाले रेफर करने वाले यूज़र व नए यूज़र (रेफरी) को भीम ऐप में नोटिफिकेशन के जरिइए बोनस के बारे में जानकारी दी जाएगी। रेफर करने वाले यूज़र को हर सफल रेफर के लिए 10 रुपये मिलेंगे जबकि नए यूज़र को भीम ऐप डाउनलोड करने और लेनदेन करने पर 25 रुपये मिलेंगे।
व्यापारियों के लिए भीम कैशबैक योजनाभीम कैशबैक स्कीम के दो उद्देश्य हैं- भीम के प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत व्यापारियों की संख्या बढ़ाना और भीम ऐप के जरिए कारोबारी लेनेदेन की संख्या बढ़ाना।
इस योजना का लक्ष्य व्यापारियों को सिर्फ एक बार भीम ऐप इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना नहीं है। बल्कि यह भीम मोड (क्यूआर कोड या वीपीए या मोबाइल नंबर या “आधार से भुगतान”) के जरिए भी लेनदेन को प्रोस्ताहित करती है। इस योजना के तहत, एक व्यापारी को हर महीने 300 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है। वहीं हर व्यापारी 6 महीने में 1,800 रुपये तक का फ़ायदा ले सकता है।
इसके साथ ही भीम ऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने एंड्रॉयड व आईओएस के लिए अपडेट भी कर दिया है। एंड्रॉयड व आईओएस के लिए अपडेट हुए भीम ऐप ( वर्ज़न 1.3) में अब नई भाषाओं के लिए सपोर्ट, मोबाइल कॉन्टेक्ट को पैसे भेजने, क्यू आर को स्कैन, एक बार वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) को एडिट करने का विकल्प समेत कई नए फ़ीचर आ गए हैं।
नए अपडेट हुए भीम ऐप में बेनिफिशियरी के लिए आसान एक्सेस किया जा सकता है। भीम ऐप के जरिए यूज़र पेमेंट ट्रैक करने के लिए ट्रांज़ेक्शन हिस्ट्री भी डाउनलोड कर कते हैं। अब एसबीआई का मेस्ट्रो कार्ड भी यहां स्वीकार किया जाएगा।