अनुष्का शर्मा भले ही लम्बे समय से बॉलीवुड पर्दे से दूर हों, लेकिन डिजिटल पर्दे पर वह अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं। प्रोड्यूसर के तौर पर 'पाताल लोक' की सफलता के बाद अब अनुष्का शर्मा ने अपने भाई करनेश शर्मा के साथ मिलकर अपनी अगली वेब फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम है 'बुलबुल'। यह फिल्म 24 जून को Netflix पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्म का ऐलान करते हुए अनुष्का शर्मा ने एक मोशन पोस्टर ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें फिल्म के टाइटल के साथ रिलीज़ डेट का खुलासा हुआ है। अनुष्का शर्मा के भाई करनेश शर्मा भी अपने बैनर Clean Slate Filmz के तहत बुलबुल को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
अनुष्का शर्मा ने फिल्म का ऐलान करते हुए एक मोशन पोस्टर साझा किया है, जिसमें लाल चांद के सामने एक महिला उड़ती दिख रही है। गौर करने वाली बात है कि इस महिला के पैर उल्टे हैं, भारत में मान्यता है कि उल्टे पैर चुड़ैल के होते हैं।
Bulbbul एक सुपरनेचुरल पीरियड हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी बंगाल की एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका बाल विवाह किया गया था। वहीं, फिल्म का एक और किरदार काफी अहम है वो है सत्या। सत्या अपनी पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले जाता है जब कई साल बाद वह लौटकर आता है तो देखता है, उसके भाई ने अपनी बाल वधू को छोड़ दिया है। अब वह अपना जीवन एंकात में गुज़ार रही है, जो खुद के जीवन को लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर रही है। हालांकि, कहानी में ट्विस्ट लाता है उनका गांव जो रहस्यमयी मौतों और पेड़ पर रहने वाली एक ऐसी औरत से त्रस्त है जो लोगों को डराती है। सत्या इस कहानी के पीछे छिपे सच की तलाश करता है और अपने गांव को इस बुरी आत्मा (चुड़ैल) से बचाने की कोशिश करता है।
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा प्रोड्यूस इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी और राहुल बोस अहम किरदार में हैं। इनके साथ परमब्राता चटर्जी और पाउली दाम सपोर्टिंग रोल निभाते नज़र आएंगे। लेखक अनविता दत्त इस फिल्म के साथ डायरेक्शन में एंट्री कर रही हैं।
बुलबुल 24 जून को नेटफ्लिक्स के जरिए वर्ल्डवाइड रिलीज़ की जाएगी।