इसमें कोई दोमत नहीं है कि हम और आप बार-बार मोबाइल इंटरनेट डेटा के लिए पैसे खर्चने को लेकर बेहद परेशान होते हैं। शायद यही वजह है कि हमें एंड्रॉयड डिवाइस में डेटा सेवर फ़ीचर बेहद ही पसंद हैं। अब ताजा लीक हुई जानकारियों को सही माना जाए तो एंड्रॉयड 7.0 नॉगट में डेटा सेविंग फ़ीचर और भी स्मार्ट हो जाएगा।
मौजूदा एंड्रॉयड वर्ज़न में यूज़र को डेटा की खपत नियंत्रित रखने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। यूज़र वार्निंग लिमिट तय कर सकते हैं। इसके अलावा आप चुनिंदा ऐप को पूरी छूट के साथ डेटा एक्सेस दे सकते हैं। ऐसा लगता है कि एंड्रॉयड के नए वर्ज़न में यूज़र को ज्यादा समझदार डेटा सेवर फ़ीचर मिलेगा। नया फ़ीचर यह भी तय करेगा कि किसी ऐप को कितना डेटा दिया जाए।
एंड्रॉयड 7.0 नॉगट में डेटा सेवर फ़ीचर अनलिमिटेड डेटा प्लान रहने पर ऐप को अनियंत्रित इंटरनेट एक्सेस देगा। लेकिन लिमिटेड डेटा प्लान रहने पर यह फ़ीचर ऐप्स के इंटरनेट एक्सेस की सीमा तय कर देगा। यह जानकारी
एंड्रॉयड सेंट्रल ने दी है।
अगर आप विदेश यात्रा पर है और एक प्री-पेड लोकल सिम कार्ड भी खरीदते हैं तो नया डेटा सेविंग फ़ीचर काम करेगा।
डेटा सेवर फ़ीचर बैकग्राउंड प्रोसेस में खपत होने वाले डेटा को नियंत्रित करेगा। हालांकि, यूज़र के पास लिमिटेड डेटा प्लान में भी किसी भी ऐप को अनलिमिटेड एक्सेस देने का विकल्प मौजूद रहेगा।
आज जब आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है, ऐसे में यह देखना मज़ेदार रहेगा कि एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का डेटा सेवर फ़ीचर कैसे काम करता है।