Samsung ने Fit India Walk-a-thon 2026 की घोषणा की है। यह सैमसंग हेल्थ ऐप पर एक स्टेप-काउंट चैलेंज है जो हेल्थ को बढ़ावा देता है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Fit India Walk-a-thon के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
Samsung ने Fit India Walk-a-thon 2026 की घोषणा की है। यह सैमसंग हेल्थ ऐप पर एक स्टेप-काउंट चैलेंज है जो हेल्थ को बढ़ावा देता है। यह चैलेंज भारत में उन यूजर्स के लिए शुरू हुआ है जो गणतंत्र दिवस पर बेहतर हेल्थ के लिए संकल्प लेते हैं। यह कैंपेन भारत को स्वस्थ और फिट बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह चैलेंज 26 जनवरी से शुरू होगा और 24 फरवरी, 2026 तक जारी रहेगा। इस दौरान यूजर्स को रिवार्ड पाने के लिए 30 दिनों के समय में 2 लाख कदम चलने होंगे। इस चैलेंज में तीन लकी विनर्स को अमेजन गिफ्ट कार्ड मिलेगा, जबकि अन्य 10 हजार विजेताओं को 500 रुपये का अमेजन गिफ्ट कार्ड मिलेगा। आइए Samsung विट इंडिया वॉक-अ-थॉन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इच्छुक यूजर्स Samsung हेल्थ ऐप पर 22 जनवरी, 2026 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह चैलेंज 26 जनवरी से लेकर 24 फरवरी, 2026 तक जारी रहेगा। इस चैलेंज में हिस्सा लेने वालों को रिवार्ड पाने के लिए 30 दिनों के अंदर 2 लाख कदम पूरे करने होंगे। यूजर्स चैलेंज के दौरान अपने स्टेप्स को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा लीडरबोर्ड से प्रतिभागी अपनी ग्रोथ पर नजर रख सकते हैं और अन्य प्रतियोगिता के मुकाबले में अपनी रैंकिंग भी देख सकते हैं। चैलेंज पूरा करने के बाद यूजर्स को अपना इनाम पाने के लिए Samsung Health ऐप पर जाना होगा।
इस चैलेंज में जो प्रतियोगी 2 लाख कदम का टारगेट पूरा कर लेंगे तो वो लकी ड्रॉ में शामिल होंगे। सफल होने पर यूजर्स को सैमसंग मेंबर्स ऐप के बेनिफिट्स सेक्शन में एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा। तीन लकी विनर को 10 हजार रुपये का अमेजन गिफ्ट कार्ड मिलेगा और 1 हजार लकी विनर्स को 500 रुपये का अमेजन गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा। फिट इंडिया वॉक-ए-थॉन 26 डेली फिजिकल एक्टिविटी के जरिए हेल्दी रूटीन को बढ़ावा देने के लिए सैमसंग का एक प्रयास है।
Samsung Fit India Walk-a-thon चैलेंज 26 जनवरी से लेकर 24 फरवरी, 2026 तक जारी रहेगा।
Samsung Fit India Walk-a-thon में रिवार्ड पाने के लिए 30 दिनों के अंदर 2 लाख कदम पूरे करने होंगे।
Samsung Fit India Walk-a-thon में तीन लकी विनर को 10 हजार रुपये का अमेजन गिफ्ट कार्ड मिलेगा और 1 हजार लकी विनर्स को 500 रुपये का अमेजन गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Samsung दे रहा फ्री में 10 हजार रुपये का Amazon गिफ्ट कार्ड पाने का मौका, बस करना होगा ये काम