Mirzapur season 2 अमेज़न प्राइम वीडियो की बहु प्रतिक्षित वेब सीरीज़ है, जिसका इंतज़ार फैन्स पिछले 2 साल से कर रहे थे। आज आखिरकार इस लोकप्रिय क्राइम वेब सीरीज़ की रिलीज़ तारीख का खुलासा कर दिया गया है। यह सीरीज़ 23 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। Amazon Prime Video ने सीरीज़ रिलीज़ का खुलासा एक टीज़र वीडियो के जरिए किया है। बता दें, मिर्जापुर एक क्राइम वेब सीरीज़ है, जिसकी कहानी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पर आधारित है। वेब सीरीज़ का पहला हिस्सा साल 2018 में रिलीज़ किया गया था, अब लगभग दो साल के इंतज़ार के बाद इस दूसरा सीज़न रिलीज़ किया जाएगा।
Mirzapur 2 की कहानी बिल्कुल वहीं से शुरू होगी, जहां खत्म हुई थी। Amazon Prime Video द्वारा साझा किए
टीज़र में आप पहले सीज़न की कुछ झलक देख सकते हैं, जिसमें शो के कुछ किरदारों की हत्या हो जाती है। जिन दर्शकों ने पहला सीज़न देखा है, वो अच्छी तरह से वाकिफ होंगे कि यह सीन किस वक्त का है। हालांकि, इसके बाद पहला सीज़न खत्म हो जाता है और फिर शुरू होती है सीज़न 2 के आगमन की घोषणा। टीज़र के बैकग्राउंड में आप गुड्डू पंडित (अली फज़ल) की आवाज़ सुनेंगे, तो अपने भाई बबलू (विक्रांत मैसी) और पत्नी स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) की मौत का बदला लेने की कसम खा रहा है टीज़र के अंत में बंदूक की गोलियों के 2 लिखा दिखता है जो सीज़न 2 का इशारा है। यहां देखिए टीज़र वीडियो-
दूसरे सीज़न में आपको पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। अली फज़ल के साथ, पंकज त्रिपाठी कालिन भैया और दिव्येंदु मुन्ना त्रिपाठी के रूप में नज़र आएंगे। नए सीजन में श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगल, हर्षिता गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि, और राजेश तैलंग जैसे स्टार्स भी मौजूद होंगे। नए चेहरों में आपको विजय वर्मा, प्रियांशु पेन्युली और ईशा तलवार जैसे स्टार्स दिखेंगे।
पुनीत कृष्णा द्वारा बनाए गए शो के दूसरे सीज़न को गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा डायरेक्ट किया गया है, Excel Entertainment के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर शो के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।
आपको बता दें, अमेज़न प्राइम साल 2020 में हर महीने एक नई भारतीय सीरीज़ रिलीज़ कर रहा है। अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 सीरीज़ रिलीज़ कर दी गई हैं। जनवरी में कबीर खान की Forgotten Army रिलीज़ की थी। इसके बाद फरवरी में कॉमेडियन अनिर्बान दासगुप्ता की ब्लैक कॉमेडी Afsos रिलीज़ की गई। मार्च में कॉमेडी-ड्रामा Pushpavalli का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया था। अप्रैल में Panchayat और Four More Shots Please! का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया। वहीं मई में अनुष्का शर्मा की Paatal Lok रिलीज़ हुई। जून में रिलीज़ हुई Rasbhari सातवीं सीरीज़ थी। वहीं, अभिषेक बच्चन और अमित साध की 'Breathe: Into the Shadows' जुलाई में रिलीज़ की गई थी। वहीं, अगस्त में Bandish Bandits को रिलीज किया गया था।