Amazon Prime Video पर इंटरटेनमेंट का डोज़ ज़ारी रहने वाला है। जी हां, अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक अमेज़न प्राइम प्लेटफॉर्म पर एक नहीं... दो नहीं... बल्कि 9 भारतीय फिल्मों को रिलीज़ किया जाने वाला है। इन फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड की कई मच अवेटिड फिल्में भी शामिल है, जैसे कि वरूण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुल नंबर वन'। लम्बे समय से इस फिल्म का इंतज़ार किया जा रहा था, अब आखिरकार ऐलान कर दिया गया है कि 'कुली नंबर वन' को क्रिसमस के मौके पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा। इसके अलावा इस लिस्ट में राजकुमार राव व नुसरत भरूचा स्टारर 'छलांग' व भूमि पेडनेकर स्टारर हॉरर फिल्म 'दुर्गावती' भी मौजूद है।
Amazon Prime Video प्लेटफॉर्म पर अक्टूबर से लेकर दिसंबर महीने तक 9 बड़ी भारतीय फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा, जिन्हें पहले थिएटर्स पर रिलीज़ किया जाने वाला था। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण थिएटर्स बंद कर दिए गए थे, जिस वजह से इनकी रिलीज़ को भी रोक दिया गया था। लेकिन अब आखिरकार ऐलान कर दिया गया है कि इन फिल्मों के थिएटर्स की जगह डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से रिलीज़ किया जाएगा। रिलीज़ होने वाली फिल्मों की लिस्ट की बात करें, तो इसमें वरूण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुल नंबर वन', राजकुमार राव व नुसरत भरूचा स्टारर 'छलांग', भूमि पेडनेकर स्टारर हॉरर फिल्म 'दुर्गावती', आर माधवन की तमिल रोमांटिक ड्रामा 'मारा', आनंद देवरकोंडा की तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मीडिल क्लास मेलोडीज़', कन्नड़ फिल्म 'भीमा सेना नालामहाराजा' और कन्नड़ हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'मन्ने नंबर 13' शामिल है।
यह तो रही 7 फिल्में इसके अलावा दो फिल्मों को लेकर पहले ही पुष्टि कर दी गई थी कि इन्हें अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा, जो हैं मलयालम कॉमेडी 'हलाल लव स्टोरी' और सूर्या स्टारर तमिल एक्शन ड्रामा 'सोउरराय पोटरु'।
रिलीज़ डेट
आपको बता दें, कुली नंबर वन क्रिसमस के दिन रिलीज़ की जाएगी। छलांक को दिवाली के दिन रिलीज़ किया जाएगा। दुर्गावती फिल्म 11 दिसंबर को रिलीज़ होगी। मारा फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज़ की जाएगी। मीडिल क्लास मेलोडीज़ 20 नवंबर को रिलीज़ होगी। भीमा सेना नालामहाराजा अक्टूबर में 29 तारीख को रिलीज़ होगी। मन्ने नंबर 13 को 19 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा। हलाल लव स्टोरी 15 अक्टूबर को दस्तक देगी, जबकि सोउरराय पोटरु को 30 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।