अमेज़न की ईबुक रीडर किंडल अब हिंदी, गुजराती व मलयालम सहित पांच भारतीय भाषाओं की पठन सामग्री का भी समर्थन करेगी।
अमेज़न के इस कदम से उसे भारत में तेजी से बढ़ते ‘डिजिटल क्षेत्रीय कंटेंट’ बाजार में पैठ मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
अमेजन किंडल के निदेशक (कंटेंट) संजीव झा ने कहा, ‘हम हिंदी, तमिल, मराठी, गुजराती व मलयालम में हजारों डिजिटल किताबें शामिल कर रहे हैं।’ इन किताबों में बड़ी संख्या में क्लासिक किताबें व बेस्ट सेलर शामिल हैं पाठक इन किताबों को किंडल ईरीडर व किंडल ऐप पर पढ़ सकते हैं।
किंडल अंग्रेजी के साथ चीनी, जर्मन, फ्रांसीसी व जापानी सहित अनेक भाषाओं को पहले ही समर्थन कर रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।