अमेज़न ने अपने ई-रीडर की बिक्री बढ़ाने के मकसद से किंडल का अपग्रेडेड वेरिएंट पेश किया। किंडल का नया वेरिएंट ज्यादा पतला व हल्का है और इसकी कीमत भी कम है।
आज की तारीख में एंड्रॉयड पर ईबुक पढ़ने के लिए कई शानदार ऐप मौजूद हैं। ऐसे तो गूगल प्ले बुक्स ऐप हर एंड्रॉयड डिवाइस में पहले से इंस्टॉल होता है। लेकिन कई यूज़र ईबुक रीडर ऐप में कई और तरह की सुविधाएं चाहते हैं। ऐसे यूज़र के लिए हमने कुछ ईबुक रीडर ऐप्स ढूंढ कर निकाले हैं। आइए एक नज़र इन ऐप्स पर डालें।