Aarogya Setu app को नया अपडेट मिला है, जिसके साथ इस ऐप में कई नए बदलाव पेश किए गए हैं। इन बदलावों में सबसे प्रमुख है थर्ड पार्टी ऐप के साथ आरोग्य सेतु हेल्थ स्टेटस साझा करने की सुविधा। इसके अलावा इस अपडेट के साथ ही यूज़र्स न केवल अपना आरोग्य सेतु अकाउंट स्थाई रूप से डिलीट कर पाएंगे, बल्कि इसके साथ ही वह ऐप पर मौजूद अपना सारे डेटा भी डिलीट कर सकेंगे। ऐप की डेवलपमेंट टीम ने यह भी ऐलान किया कि इसमें COVID-19 से जुड़े जोखिम स्तर को एक्सेस करने के लिए ब्लूटूथ कॉन्टेक्ट का इस्तेमाल करने की क्षमता को जोड़ा गया है। नए बदलाव Android और iOS दोनों डिवाइस पर उपलब्ध होंगे।
Aarogya Setu App पर उपलब्ध सबसे प्रमुख और नया बदलाव को जोड़ा गया है, वो है थर्ड पार्टी ऐप के साथ आरोग्य सेतु हेल्थ स्टेटस को साझा करना। आपको यह नया ऑप्शन सेटिंग्स में जाकर मिलेगा, जहां आपको Approval for Aarogya Setu Status पर क्लिक करना है। इससे दूसरे हेल्थ ऐप आपके आरोग्य सेतु ऐप के हेल्थ डेटा को एक्सेस कर सकेंगे। शुरुआती रूप से यह फीचर केवल आईओएस डिवाइस तक ही सीमित है।
दूसरा जो सबसे बड़ा बदलाव इस अपडेट के जरिए आया है, वो है आरोग्य सेतु ऐप से अपने अकाउंट को स्थाई रूप से डिलीट करने की सुविधा। जी हां, इस फीचर की मदद से आप न केवल अपना अकाउंट डिलीट कर सकेंगे, बल्कि उससे पहले आप अकाउंट पर उपलब्ध अपना मौजूद डेटा भी डिलीट कर सकेंगे। हालांकि, यह नया फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन आईओएस पर आपको यह delete_account_title के नाम से उपलब्ध होगा।
यहां यह बताना भी जरूरी है कि अकाउंट और डेटा डिलीट करने वाले इस नए फीचर के जरिए आप अपना डेटा डिलीट तो कर सकते हैं, लेकिन यह डेटा सरकारी सर्वर पर उपलब्ध रहता है। आरोग्य सेतु एंड्रॉयड वर्ज़न पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सरकारी सर्वर से इस डेटा को डिलीट होने में 30 दिन का समय लगता है।
इसके अलावा, अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देने की आवश्यकता पड़ेगी।
इन सब के साथ ऐप में ऐसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जिसमें आप अपने कोरोना वायरस रिस्क लेवल का पता लगाने के लिए अपनी ब्लूटूथ प्रॉक्सिमिटी का इस्तेमाल करते हैं। रविवार को पोस्ट किए गए ट्वीट्स की एक
सीरीज़ में आरोग्य सेतु टीम ने बताया था कि यह फीचर आपको ऐसे कॉन्टेक्ट की तारीख, समय, स्थान और कॉन्टेक्ट की अवधि की जानकारी प्रदान करता है।
अपडेट की बात करें, तो यह Aarogya Setu app (version 1.3.1) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, आईओएस का वर्ज़न (version 2.0.0) है, जो कि ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें, भारत में आरोग्य सेतु ऐप का यूज़र बेस 13.86 करोड़ है।