तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन के दौरान प्रतीक्षा समय कम को कम करने AI कंट्रोल शुरू करने जा रहा है।
Photo Credit: Unsplash/Usha Kiran
तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए AI का उपयोग हो रहा है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से इंसानों के जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है। स्मार्टफोन से लेकर, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और एजुकेशन आदि में इसका जमकर इस्तेमाल हो रहा है। किस कदर तेजी से यह भारत में आगे बढ़ रहा है इसका जीता जागता नमूना अब भारत के मशहूर तिरुमाला मंदिर में देखने को मिलने वाला है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन के दौरान प्रतीक्षा समय को कम करने AI कंट्रोल शुरू करने जा रहा है, जिससे यह आंकलन होगा कि कितनी भीड़ है, कितने भक्त दर्शन कर रहे हैं और कितने भक्त लाइन में खड़े हुए हैं। यह अपने आप में पहला ऐसा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होगा, जिसके चलते तिरुपति को देश का पहला AI वाला मंदिर कहा जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
TTD ने हाल ही में अपनी बोर्ड मीटिंग में Google और TCS जैसी टेक कंपनियों के साथ मिलकर दर्शन के दौरान प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए एडवांस AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के प्लान की घोषणा की थी। टीटीडी के प्रेसिडेंट बीआर नायु ने बोर्ड मीटिंग में कहा कि श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए तिरुमाला में लाइन और वैकुंठम कॉम्प्लेक्स में लंबे प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए सामान्य भक्तों के भले के लिए टीटीडी बोर्ड ने गूगल, टीसीएस और अन्य ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर एडवांस AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करके तय समय के अंदर भक्तों को फ्री दर्शन प्रदान करने का फैसला लिया है।
वैकुंठम लाइन कॉम्प्लेक्स-I में एडवांस कैमरे, 3डी सिचुएशनल मैप के साथ लाइव डैशबोर्ड हैं, जिन्हें एक टेक टीम लगातार मॉनिटर करेगी। इससे भक्तों के अनुभव और मंदिर प्रशासन के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर नया स्टैंडर्ड तय होता है। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 6 हजार AI सपोर्टेड कैमरों से कनेक्ट है, जिसका सिस्टम हर मिनट 3,60,000 पेलोड, 518 मिलियन घटनाओं को संसाधित करता है। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर खासतौर पर छुट्टियों और शुभ दिनों के मौके पर भीड़ कितनी ज्यादा होगी इसकी जानकारी देंगे, भीड़ में किसी भी गलत घटना को रोकेंगे और हर कदम पर भक्तों की सुरक्षा करेंगे।
नया कमांड हब सर्व दर्शनम (फ्री दर्शन) के प्रतीक्षा समय का पहले से पता लगाता है, 3D में भीड़भाड़ को दर्शाता है और भक्तों और मंदिर सिस्टम की सुरक्षा के लिए साइबर खतरे को मॉनिटर करता है। 6 हजार से ज्यादा AI कैमरों और हाई-परफॉर्मेंस वाले कंप्यूटरों के साथ तिरुमला अब डेली लाखों इवेंट को मैनेज करता है, जिससे भक्तों की लाइन को तेज किया जा सके और स्मार्ट तरीके से मैनेज किया जा सके। ICCC मंदिर के हर कदम पर क्राउड कंट्रोल, सेफ्टी और भक्तों की सिक्योरिटी शामिल करता है। ICCC तीर्थयात्रा के हर फेज में रीयल-टाइम डैशबोर्ड और प्रीव्यू विश्लेषण प्रदान करता है, जिसमें आपात स्थितियों से लेकर ड्रोन एसिस्टेंस और टैबलेट बेस्ड स्टाफ वेरिफिकेशन शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Lava Blaze Duo 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
OnePlus 15R में लेटेस्ट OxygenOS अपडेट, आए बाईपास चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर्स
Oppo A6c हुआ लॉन्च: Rs 10 हजार में 6,500mAh बैटरी, एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन और 120Hz डिस्प्ले!
YouTube नहीं रहा अब 'बच्चों का खेल', पेरेंट्स का होगा पूरा कंट्रोल! आए नए फीचर