लेई जून का अनुमान है कि अगले 5 सालों में Xiaomi की फैक्ट्री में ह्यूमनॉइड रोबोट बड़े स्तर पर इंस्टॉल किए जाएंगे।
Photo Credit: Unsplash/Alex Knight
रोबोट तेजी से इंसानों के काम कर सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी के साथ दुनिया में पैर पसार रहा है और कई कंपनियां दावा करती हैं कि रोबोट इंसानों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को आसानी से कर सकते हैं। अब Xiaomi के फाउंडर, प्रेसिडेंट और सीईओ लेई जून का मानना है कि अगले 5 वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पारंपरिक इंडस्ट्री को बदल कर रख देगा। हर इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नए तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए। एआई अब एक पेरीफेरेल टूल नहीं है, बल्कि कई सेक्टर में इंडस्ट्री को बदलने में अहम भूमिका निभाता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बीजिंग डेली के साथ एक इंटरव्यू में लेई जून ने Xiaomi की कार फैक्ट्री का उदाहरण देते हुए कहा कि बड़े डाई-कास्ट पार्ट्स का इंसानी आंखों से इंस्पेक्शन करना मुश्किल है, लेकिन एक्स-रे मशीन और आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस विजन मॉडल से इंस्पेक्शन सिर्फ 2 सेकंड के अंदर पूरा किया जा सकता है, जो मैनुअल इंस्पेक्शन के मुकाबले में 10 गुना ज्यादा एफिशिएंट और 5 गुना ज्यादा सटीक है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक इंडस्ट्री के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बड़े स्तर पर इंटीग्रेशन से ट्रिलियन डॉल का नया मार्केट खुलेगा। कोई भी कंपनी सभी चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकती है, बल्कि इसकी जगह पर कई पार्टनर के साथ हाथ मिलना होगा। एक दूसरे के साथ मिलकर सीखना होगा और पूरी इंडस्ट्री को एक साथ अपग्रेड करने की तैयारी करनी होगी।
फैक्ट्री में काम करने वाले ह्यूमनॉइड रोबोट एक हकीकत बनते जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, लेई जून का अनुमान है कि अगले 5 सालों में Xiaomi की फैक्ट्री में ह्यूमनॉइड रोबोट बड़े स्तर पर इंस्टॉल किए जाएंगे। यह तो सिर्फ पहला कदम है, क्योंकि घरों में ह्यूमनॉइड रोबोट की डिमांड और जरूरत ज्यादा है, जिससे मार्केट में और भी विस्तार हो रहा है।
लेई जून ने साफ किया कि बीजिंग की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री अन्य जगहों की तरह इंसानों पर निर्भर रहने के पुराने रास्ते पर नहीं चल सकती इसके बजाय उसे तेजी से इंटेलिजेंट मैन्युफैक्चरिंग के नए रास्ते पर चलना चाहिए। इंटेलिजेंस के हाई लेवल पर पहुंचना चाहिए और इंड्स्ट्री अपग्रेड पर ध्यान देना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi फैक्ट्रियों में अगले 5 सालों में ह्यूमनॉइड रोबोट करेंगे काम, जानें कैसे
Realme P4x 5G की कीमत हुई लीक: 7,000mAh बैटरी, कूलिंग सिस्टम वाला फोन 4 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च
Realme C85 5G vs Moto G67 Power 5G vs Samsung Galaxy A17 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट