Apple अपने स्मार्ट होम इकोसिस्टम के लिए कथित तौर पर एक रोबोट डेवलप कर रही है, जिसमें ह्यूमनॉइड (Humanoid) और नॉन-ह्यूमनॉइड दोनों डिजाइनों का यूज किया जा रहा है। ये प्रोडक्ट वर्तमान में प्रारंभिक प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (POC) फेज में हैं, जहां ऐप्पल का ध्यान इस बात पर है कि यूजर्स रोबोट के फिजिकल फॉर्म के बजाय उनके साथ बातचीत कैसे करते हैं। कंपनी उनके लुक से अधिक सेंसिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को प्राथमिकता दे रही है। इस जानकारी को लंबे समय से Apple एनालिस्ट रहें Ming-Chi Kuo ने शेयर किया है।
कोऊ ने X पर एक लंबे पोस्ट के जरिए ऐप्पल द्वारा ह्यूमनॉइड डेवलप किए की पूरी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि ऐप्पल के इस रोबोट में ह्यूमनॉइड (Humanoid) और नॉन-ह्यूमनॉइड दोनों तरह के डिजाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी का मुख्य फोकस कथित तौर पर रोबोट के साथ लोगों के इंटरैक्शन पर है, न की वो दिखते कैसे हैं इस बात पर। ऐप्पल एनालिस्ट का कहना है कि इसके 2028 से पहले बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की संभावना नहीं है। कई POC प्रोजेक्ट कभी भी आगे नहीं बढ़ते हैं, जैसे कि Apple Car, जिसे अब बंद कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि रोबोटिक्स के प्रति ऐप्पल का दृष्टिकोण ह्यूमनॉइड एस्थेटिक्स के बजाय यूजर्स द्वारा इसके साथ किए जाने वाले इंटरैक्शन पर फोकस करता है। मानव जैसे दिखने वाले रोबोट डिजाइन करने के बजाय, Apple एडवांस सेंसिंग और AI-पावर्ड सॉफ्टवेयर के जरिए उन्हें अधिक भरोसेमंद बनाने पर काम कर रही है। यह कंपनी के व्यापक स्मार्ट होम विजन को दर्शाता, जिनमें इन रोबोटों का डेली लाइफ में सीमलेस इंटिग्रेशन शामिल है।
उनका कहना है कि ऐप्पल के प्रोडक्ट डेवलपमेंट में यूजर्स द्वारा ज्यादातर न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन (NPI), इंजीनियरिंग वैलिडेशन टेस्टिंग (EVT) और मास प्रोडक्शन (MP) जैसे स्टेज सुना जाता है। हालांकि, ऐप्पल के मामले में एक POC स्टेज भी होती है, जिसके बारे में बहुत कम जानकारी बाहर आती है। यह ऐप्पल का टेस्टिंग ग्राउंड होता है, जहां प्रोजेक्ट के शुरू करने से पहले यह पता लगाया जाता है कि उसमें लगने वाले आइडिया या कोर टेक्नोलॉजी लायक हैं भी या नहीं। कोऊ ने आगे यह भी बताया कि Apple का अफवाहों में रहा फोल्डेबल फोन फिलहाल POC स्टेज में है।
वर्तमान में, Apple के रोबोटिक्स प्रयास अभी भी इस एक्सपेरिमेंटल फेज में हैं, जिसका मतलब है कि उन्हें बाजार तक पहुंचने में कई साल लग सकते हैं। ऐसा भी संभव है कि Apple Car की तरह यह भी आने वाले समय में बंद हो जाए, या ऐसा भी हो सकता है कि तेजी से एडवांस हो रही टेक्नोलॉजी के चलते हमें Apple का ह्यूमनॉइड या नॉन-ह्यूमनॉइड रोबोट वक्त से पहले ही मार्केट में देखने को मिल जाए।