Amazon के नए AI Smart Glasses डिलीवरी असोसिएट्स के काम को आसान बनाएंगे। इनमें मल्टी-कैमरा सेटअप, जियोस्पेशल टेक्नोलॉजी और हैंड्स-फ्री कंट्रोल्स दिए गए हैं।
Photo Credit: Amazon
Amazon ने अपने डिलीवरी असोसिएट्स के लिए नए AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च किए हैं, जो डिलीवरी प्रोसेस को पहले से ज्यादा स्मूद और सेफ बनाने का दावा करते हैं। कंपनी का कहना है कि ये स्मार्ट ग्लासेस एक तरह से वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेंगे, जो डिलीवरी एजेंट्स को रीयल-टाइम नेविगेशन, पैकेज स्कैनिंग और हजार्ड अलर्ट जैसी जानकारी हेड्स-अप डिस्प्ले पर दिखाएंगे। इन ग्लासेस में AI सेंसिंग फंक्शनलिटीज और कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बिना फोन देखे डिलीवरी को आसान बनाएगी।
Amazon के मुताबिक, ये स्मार्ट ग्लासेस तब अपने-आप एक्टिव हो जाते हैं जब डिलीवरी एसोसिएट अपनी गाड़ी पार्क करता है। इसके बाद हेड्स-अप डिस्प्ले पर डिलीवरी से जुड़ी जरूरी जानकारी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिखाई देता है। कंपनी ने बताया कि इसमें जियोस्पेशल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे रूट ट्रैकिंग और लोकेशन अपडेट सटीक मिलते हैं।
AI ग्लासेस में मल्टी-कैमरा सेटअप दिया गया है, जो आसपास के माहौल, पैकेज और रास्ते के हजार्ड्स को डिटेक्ट कर सकता है। डिलीवरी कर्मी को सिर्फ बारकोड स्कैन करना होता है और पैकेज का कोड, पता और डिलीवरी कन्फर्मेशन सीधे ग्लास के डिस्प्ले पर दिख जाता है। इसका मतलब है कि अब डिलीवरी एजेंट्स को बार-बार फोन या पैकेज देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इन स्मार्ट ग्लासेस के साथ एक कंट्रोलर भी आएगा, जो डिलीवरी वेस्ट में लगाया जा सकेगा। इसमें ऑपरेशनल कंट्रोल्स, स्वैपेबल बैटरी और इमरजेंसी बटन शामिल होगा। Amazon ने बताया कि ये ग्लासेस प्रिस्क्रिप्शन और ट्रांजिशनल लेंस को भी सपोर्ट करते हैं, यानी ये ऑटोमेटिकली लाइट के हिसाब से एडजस्ट हो जाते हैं।
यह भी बताया गया है कि कंपनी के भविष्य के मॉडल्स रियल-टाइम डिफेक्ट डिटेक्शन कर पाएंगे और अगर कोई डिलीवरी गलत एड्रेस पर हो रही है तो असोसिएट को तुरंत अलर्ट कर देंगे। इसके अलावा, ये संभावित खतरों जैसे लो-लाइट एनवायरनमेंट या पेट डिटेक्शन तक की वॉर्निंग दे पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra की इलेक्ट्रिक SUVs XEV 9e और BE6 पर 1.55 लाख रुपये तक डिस्काउंट
BSNL को लगा बड़ा झटका, लॉस बढ़कर 1,357 करोड़ रुपये हुआ
Vivo S50 Pro Mini जल्द होगा लॉन्च, iPhone Air के समान हो सकता है डिस्प्ले
U&i ने लॉन्च किए 4 नए ब्लूटूथ स्पीकर, पार्टी से लेकर ट्रैवल तक कई ऑप्शंस मौजूद, कीमत Rs 499 से शुरू