अब रास्ता देखने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत, Amazon के डिलीवरी एजेंट पहनेंगे AI चश्में
Amazon ने अपने डिलीवरी असोसिएट्स के लिए नए AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च किए हैं, जो डिलीवरी प्रोसेस को पहले से ज्यादा स्मूद और सेफ बनाने का दावा करते हैं। कंपनी का कहना है कि ये स्मार्ट ग्लासेस एक तरह से वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेंगे, जो डिलीवरी कर्मियों को रीयल-टाइम नेविगेशन, पैकेज स्कैनिंग और हाजर्ड अलर्ट जैसी जानकारी हेड्स-अप डिस्प्ले पर दिखाएंगे। इन ग्लासेस में AI सेंसिंग फंक्शनलिटीज और कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बिना फोन देखे डिलीवरी को आसान बनाएगी।