• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • ChatGPT करेगा शॉपिंग और पेमेंट्स, जानें क्या है भारत का नया Agentic Payments सिस्टम?

ChatGPT करेगा शॉपिंग और पेमेंट्स, जानें क्या है भारत का नया Agentic Payments सिस्टम?

यह पूरा सिस्टम Razorpay के Axis Bank और Airtel Payments Bank जैसे पार्टनर्स की मदद से बनाया गया है।

ChatGPT करेगा शॉपिंग और पेमेंट्स, जानें क्या है भारत का नया Agentic Payments सिस्टम?

Photo Credit: Razorpay

भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए पॉपुलर गेटवे है Razorpay

ख़ास बातें
  • AI असिस्टेंट को सीधे ट्रांजेक्शन करने की क्षमता देता है Agentic Payments
  • Razorpay, NPCI और OpenAI ने मिलकर इस पायलट को शुरू किया
  • बैंकिंग पार्टनरशिप में Axis Bank और Airtel Payments Bank शामिल
विज्ञापन

भारत में डिजिटल पेमेंट्स अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ एक नए दौर में एंट्री कर रही है। Razorpay, NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) और OpenAI ने मिलकर Agentic Payments on ChatGPT का पायलट शुरू किया है। यह एक ऐसा फीचर जो बातचीत के जरिए शॉपिंग और पेमेंट दोनों को एक ही जगह मुमकिन बनाएगा। इसे भारत में AI-ड्रिवन कॉमर्स की दिशा में सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके अलावा, यह AI पर भारत के गंभीर फोकस को भी दर्शाता है। चलिए नए Agentic Payments के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ChatGPT पर ही होगा पूरा शॉपिंग और पेमेंट प्रोसेस

आजकल यूजर ChatGPT जैसे AI असिस्टेंट्स से प्रोडक्ट्स सर्च करने, प्राइस कम्पेयर करने, या शॉपिंग लिस्ट बनाने जैसे काम करवाते हैं। लेकिन अब यह कदम आगे बढ़ चुका है। Agentic Payments की मदद से यूजर उसी चैट में पेमेंट भी पूरा कर पाएंगे, बिना किसी वेबसाइट या ऐप पर जाए। इस प्रोजेक्ट में तीन दिग्गजों की पार्टनरशिप है, जिसमें भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए पॉपुलर Razorpay, हर महीने 20 बिलियन से ज्यादा UPI ट्रांजेक्शन को संभालने वाला NPCI और ChatGPT बनाने वाला OpenAI शामिल हैं।

कैसे काम करेगा Agentic Payments?

यह पूरा सिस्टम Razorpay के Axis Bank और Airtel Payments Bank जैसे पार्टनर्स की मदद से बनाया गया है। सिस्टम UPI Circle और UPI Reserve Pay जैसी नई UPI टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिससे AI के भीतर ही पेमेंट ट्रिगर हो सके। उदाहरण के तौर पर, एक यूजर ChatGPT से बोले, “मुझे समोसे बनाने के लिए BigBasket से सामाग्री ऑर्डर करने में मदद करें।"

अब ChatGPT, BigBasket के कैटलॉग से सामान सिलेक्ट करेगा, यूजर को ऑप्शन दिखाएगा और यूजर की इजाजत मिलने के बाद Razorpay के पेमेंट इंजन के जरिए पेमेंट कन्फर्म कर देगा, वो भी एक ही चैट में। पेमेंट पूरा होने के बाद यूजर को रियल-टाइम ट्रैकिंग और इंस्टेंट कैंसलेशन की सुविधा भी मिलेगी, ताकि ट्रांजेक्शन पूरी तरह सुरक्षित और कंट्रोल में रहे।

कितना सुरक्षित?

Razorpay और NPCI ने साफ कहा है कि यह सिर्फ शुरुआत है। इस पायलट के तहत अब ऐसे यूज केस पर काम होगा, जहां AI एजेंट्स खुद पेमेंट क्रेडेंशियल्स के साथ सुरक्षित रूप से ट्रांजेक्शन पूरा कर सकें, यानी भविष्य में आपका AI आपके लिए खुद शॉपिंग भी कर पाएगा। प्रेस रिलीज के जरिए बताया गया है कि सभी ट्रांजेक्शन NPCI के UPI फ्रेमवर्क के तहत होंगे, जिसमें सिक्योरिटी और यूजर कंसेंट सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी।

फिलहाल पेमेंट्स, नेटवर्क, बैंक और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए Airtel Payments Bank, Vi, Axis Bank और BigBasket के साथ इस पहल की शुरुआत की गई है, लेकिन भविष्य में इसमें और भी पार्टनर्स के जोड़े जाने की उम्मीद की जा सकती है।

Agentic Payments क्या हैं?

Agentic Payments एक नई पेमेंट तकनीक है जो AI असिस्टेंट (जैसे ChatGPT) को सीधे ट्रांजेक्शन करने की क्षमता देती है। यानी यूजर चैट के जरिए ही खरीदारी और पेमेंट पूरा कर सकते हैं, बिना किसी ऐप या वेबसाइट पर जाए।

यह फीचर किन कंपनियों ने मिलकर शुरू किया है?

Razorpay, NPCI (National Payments Corporation of India) और OpenAI ने मिलकर इस पायलट को शुरू किया है।

क्या इस सिस्टम से पेमेंट सुरक्षित रहेंगे?

हां, सभी पेमेंट्स NPCI के UPI फ्रेमवर्क और Razorpay की बैंकिंग पार्टनरशिप (Axis Bank, Airtel Payments Bank) के तहत होते हैं, जिसमें सिक्योरिटी और यूजर कंसेंट प्राथमिकता पर रहती है।

अभी किन प्लेटफॉर्म्स पर यह सुविधा उपलब्ध है?

फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट BigBasket जैसे सेलेक्ट प्लेटफॉर्म्स के साथ शुरू किया गया है, जहां ChatGPT से ही सामान ऑर्डर और पेमेंट किया जा सकता है।

क्या भविष्य में AI खुद से पेमेंट कर सकेगा?

जी हां, Razorpay और NPCI ऐसी संभावनाओं पर काम कर रहे हैं जहां AI एजेंट्स यूज़र की अनुमति के साथ ऑटोमेटेड पेमेंट्स कर सकें, पूरी तरह से सुरक्षित और यूजर-कंट्रोल्ड तरीके से।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 में मिलेगा नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, इस महीने होगा लॉन्च
  2. Oppo Reno 15 सीरीज में आएगा Pro Max मॉडल, मिलेंगे 6500mAh बैटरी और 200MP कैमरा जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स!
  3. Fujifilm X-E5 कैमरा भारत में लॉन्च: इसमें है 40.2MP सेंसर और 6.2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, जानें कीमत
  4. Lava Shark 2 में मिलेगा 6.75 इंच HD+ डिस्प्ले 
  5. ChatGPT करेगा शॉपिंग और पेमेंट्स, जानें क्या है भारत का नया Agentic Payments सिस्टम?
  6. Motorola का 'अल्ट्रा स्लिम' Edge 70 जल्द होगा इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च
  7. Honor Magic 8 सीरीज होगी इस दिन लॉन्च, कलर्स से लेकर फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  8. Google Pixel 10 Pro Fold की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  9. iPhone के बाद Samsung Galaxy S26 Ultra भी हुआ 'भगवा', फोटो में दिखाई दिया नया कलर!
  10. Karwa Chauth 2025: अब AI से अपनी करवा चौथ फोटो को बनाएं हीरोइन जैसा, ये 5 AI प्राम्प्ट्स आएंगे काम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »