Xiaomi आज भारत में स्मॉर्ट लिविंग 2021 इवेंट की मेजबानी कर रही है। कंपनी भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच के साथ, Mi Smart Band 5 और Mi Smart Speaker को लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी स्मार्टवॉच को Mi Watch Revolve के नाम से लॉन्च करेगी, जो चीन में लॉन्च हो चुकी Mi Watch Color का रीब्रांड मॉडल होगा। Xiaomi इवेंट में मी स्मार्ट एआई स्पीकर लॉन्च होने की भी बात कही जा रही है। आज स्मार्टर लिविंग 2021 इवेंट के दौरान कई IoT प्रोडक्ट्स पेश किए जा सकते हैं। शाओमी ईवेंट को लाइव दिखाया जाएगा और यदि आप भी इसे लाइव देखना चाहते हैं तो नीचे इसकी सभी जानकारियों को पढ़ें।
Xiaomi event details
Xiaomi ईवेंट को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा और इसे दोपहर 12 बजे से शुरू किया जाएगा। 2021 को स्मार्टर लिविंग कहा जाएगा और इस इवेंट को
YouTube और कंपनी के
सोशल हैंडल के जरिए से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। Mi.com पर एक
समर्पित पेज है, जो स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड और स्मार्ट स्पीकर के आगमन को टीज़ कर रहा है।
Mi Smart Band 5
जैसा कि हमने आपको पहले बताया,
मी स्मार्ट बैंड 5 को चीन में मी बैंड 5 के नाम से
लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें 1.1 इंच कलर्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 100 नए एनिमेटेड वॉच फेस हैं। फिटनेस ट्रैक में 11 स्पोर्ट्स मोड हैं। यह पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस (PAI) एक्टिविटी इंडेक्स के साथ आता है जो यूज़र्स को फिटनेस एक्टिविटी को बेहतर समझने और ट्रैक करने में मदद करता है। यूज़र्स की नींद के पैटर्न को ट्रैक करने के लिए Mi Band 5 बेहतर स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आता है। Xiaomi का दावा है कि स्लीप मॉनिटरिंग की सटीकता पहले की तुलना में 40 फीसदी बेहतर हुई है।
मी बैंड 5 में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। इसमें औरतों के लिए एक अलग हेल्थ मोड है। यूज़र्स को फिटनेस बैंड में सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल्स, टेक्स्ट और वेदर अपडेट मिलेगा। इसेक अलावा नया रिमोट कंट्रोल कैमरा फीचर आया है जो यूज़र्स को स्मार्टफोन से तस्वीरें खींचने में मदद करता है। स्मार्ट बैंड बिल्ट इन माइक्रोफोन के साथ आता है जिससे वॉयस कमांड दिया जा सकेगा।
लेटेस्ट Mi Band मैग्नेटिक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से यूज़र्स को अपने डिवाइस को बिना स्ट्रैप हटाए चार्ज कर पाएंगे। Xiaomi का दावा है कि बैंड का एनएफसी वेरिएंट सिंगल चार्ज में 14 दिनों की बैटरी लाइफ देता है और स्टेंडर्ड वर्ज़न 20 दिनों तक चलता है।
Mi Watch Revolve
यदि
मी वॉच रिवॉल्व मी वॉच कलर का ही
रीब्रांडेड वर्ज़न होगी, तो इस में 1.39 इंच (454x454 पिक्सल) डिस्प्ले और 4,20 एमएएच की बैटरी फीचर की जानी चाहिए, जो कि सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक काम करती है। मी वॉच कलर में कनेक्टिविटी फीचर के लिए ब्लूटूथ 5.0, ग्लोनास और जीपीएस दिया गया है। इसके अलावा, यह वॉच 5ATM वाटर रसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, दावा किया गया है कि यह टेम्परेचर में 10 डिग्री गिरावट आने पर भी ये काम बैंड काम करता है। यह कस्टमाइज़ेशन के लिए 110 वॉच फेस विकल्प, 24x7 हार्ट रेट ट्रेकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और स्लिप ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है। मी वॉच कलर में ट्रैकिंग वर्कआउट के लिए 10 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं, जैसे स्विमिंग, ट्रेडमिल, रनिंग और साइकिलिंग आदि।