Xiaomi भारत में 29 सितंबर को लॉन्च कर सकती है Mi Watch Revolve स्मार्टवॉच

इस इवेंट में Mi Smart Band 5 के लॉन्च होने की जानकारी Xiaomi ने पहले दे दी थी।

Xiaomi भारत में 29 सितंबर को लॉन्च कर सकती है Mi Watch Revolve स्मार्टवॉच

Mi Watch Color सिंगल चार्ज पर 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है

ख़ास बातें
  • Xiaomi द्वारा भारत में लॉन्च की पहली स्मार्टवॉच होगी Mi Watch Revolve
  • शाओमी ने 29 सितंबर को ‘Smarter Living 2021' इवेंट का आयोजन किया है
  • इस इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे कई IoT प्रोडक्ट
विज्ञापन
Mi Watch Color को भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी आगमन की जानकारी Xiaomi द्वारा दे दी गई है। कंपनी ने पहले ‘Smarter Living 2021' इवेंट का ऐलान किया था, जो कि 29 सितंबर को आयोजित किया जाना है। इस इवेंट में Mi Smart Band 5 के लॉन्च होने की भी जानकारी दी गई थी। वहीं, अब कंपनी ने यह भी इशारा दे दिया है कि इस इवेंट में स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में Mi Watch Color को चीन में लॉन्च किया था और माना जा रहा है कि इस मॉडल को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी पेश किया जाएगा। पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, मी वॉच कलर को चीन से बाहर Mi Watch Revolve के रूप में पेश किया जाएगा।

कंपनी ने स्मार्टवॉच लॉन्च की जानकारी Mi India ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। हालांकि, कंपनी के इस ट्वीट में भी ‘Smarter Living 2021' लॉन्च इवेंट की जानकारी दी गई है, जो कि 29 सितंबर को आयोजित होगा। इस ट्वीट के साथ साझा की गई तस्वीर में ‘watch out' शब्द नज़र आ रहा है और इसके साथ ही तस्वीर में स्मार्ट वॉच डायल को आंख के रूप में पेश किया गया है। इन सभी बातों का इशारा एक तरफ है कि Xiaomi जल्द ही भारत में स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है। यदि यह खबर सच साबित होती है, तो यह शाओमी द्वारा भारत में लॉन्च की पहली स्मार्टवॉच होगी।

डायल के डिज़ाइन की बात करें, तो यह देखने में Mi Watch Color की ही तरह लगता है, जो कि इस साल जनवरी महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले, एनएफसी सपोर्ट और 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर दिया गया था। वियरेबल को लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसके अलावा, यह 10 सपोर्ट्स मोड और 5ATM वाटर रसिस्टेंट के साथ आता है। जैसे कि हमने बताया मी वॉच कलर को भारत में मी वॉच रिवॉल्व के नाम से पेश किया जा सकता है।

इस ट्वीट से यह भी इशारा मिला है कि 29 सितंबर के इस इवेंट के दौरान मी वॉच कलर उर्फ मी वॉच रिवॉल्व के अलावा कई अन्य IoT प्रोडक्ट पेश किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि Amazon ने Mi Smart Band 5 के भारत आगामन की जानकारी पहले से दे दी है, जो कि 29 सितंबर को लॉन्च होगा। टीज़र के अनुसार, यह बडे डिस्प्ले, बेहतर बैटरी लाइफ, नया योगा मोड और मैगनेटिक चार्जिंग के साथ आएगा। मी स्मार्ट बैंड 5 को जून में चीन में Mi Band 5 के रूप में पेश किया गया था। इसकी बैटरी 20 दिन तक साथ देती है, इसके अलावा इसमें 11 अलग-अलग सपोर्ट्स मोड दिए गए हैं और यह 50 मीटर तक वाटर रसिस्टेंट प्रदान करता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Mi WAtch Color, Mi Watch Revolve, Smarter Living 2021, Xiaomi
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर में 1.5 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगी Microsoft 
  2. Nothing Phone 3a Community Edition हुआ भारत में लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. स्कैम कॉल्स से परिवार की सुरक्षा के लिए Truecaller लाया नया फैमिली फीचर
  4. क्रिप्टो से जुड़े अपराध के मामलों में ED ने अटैच किए 4,190 करोड़ रुपये
  5. Apple के iPhone 16 का जोरदार परफॉर्मेंस, लगातार तीसरी तिमाही में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन
  6. 7,500mAh की बैटरी के साथ पेश हुआ Honor Magic 8 Lite
  7. Lava Play Max हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. WhatsApp पर सीधे कैसे पूछे ChatGPT से सवाल, ये है तरीका
  9. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Poco C85 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  10. Facebook पर वर्क-फ्रॉम-होम के झांसे में फंसी महिला, ठग लिए गए 31 लाख, पुलिस ने दी चेतावनी!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »