Xiaomi TWS 3 Pro ईयरफोन जल्द इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकते हैं। शाओमी की तरफ से इसका ऑफिशियल कन्फर्मेशन किया जाना बाकी है, लेकिन एक टिपस्टर के अनुसार, Xiaomi के ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स, दिसंबर 2021 या अगले साल जनवरी में देश में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। ये ईयरफोन Xiaomi Civi स्मार्टफोन के साथ इस साल सितंबर महीने में चीन में लॉन्च हुए थे। अडैप्टिव एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) इन ईयरफोन की बड़ी खूबियों में से एक हैं।
Xiaomi TWS 3 Pro के इंडिया लॉन्च से जुड़ीं डिटेल्स को जाने-माने टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने 91Mobiles के
सहयोग से शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi के इन ईयरफोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि शाओमी एक नए स्पीकर का ऐलान भी कर सकती है। यह स्पीकर किस रेंज और कैटिगरी का होगा, इसके बारे में अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि Xiaomi TWS 3 Pro ईयरफोन को चीन में CNY 699 (लगभग 8000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। ये ईयरफोन ब्लैक, ग्रीन और वॉइट कलर ऑप्शन में आते हैं।
यह भी याद रहे कि इन ईयरबड्स को
Xiaomi Civi स्मार्टफोन और Xiaomi Watch Color 2 स्मार्टवॉच के साथ अनवील किया गया था। Xiaomi TWS 3 Pro पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi TWS ईयरफोन 2 की जगह लेंगे और 10 हजार रुपये से कम प्राइस सेगमेंट में दम दिखाएंगे।
Xiaomi TWS 3 Pro में एर्गोनोमिक डिजाइन है और ये अडेप्टिव ANC सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें वॉयस-एन्हांसिंग मोड, एंबिएंट मोड और थ्री-स्टेज नॉइस रिडक्शन फीचर भी मिलता है। ये ईयरबड्स मैक्सिमम 40 डेसिबल तक शोर को कम कर सकते हैं। इन्हें यूएसबी टाइप-सी की मदद से चार्ज किया जा सकता है। Xiaomi TWS 3 Pro में LHDC 4.0 कोडेक का भी सपोर्ट है।
ईयरफोन को IP55 रेटिंग मिली है यानी ये धूल और पानी से बचे रहते हैं। शाओमी का दावा है कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन ऑफ रहे, तो ईयरफोन 6 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ 27 घंटों की पावर मिल जाती है।