देश में एक नया फिटनेस प्रोडक्ट पहुंचने का टीज़र जारी करने के बाद, शाओमी ने अब मी बैंड एचआरएक्स एडिशन लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी ने नए फिटनेस बैंड के लिए ऋतिक रोशन के एचआरएक्स ब्रांड के साथ साझेदारी की है। नया बैंड एक तरह से
मी बैंड 2 का नया अवतार ही है। The Mi Band HRX Edition 18 सितंबर से मीडॉटकॉम और मी होम ऑफलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह बैंड मिंत्रा, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर भी 20 सितंबर से उपलब्ध होगा।
मी बैंड एचआरएक्स की कीमत 1,299 रुपये है और यह मी बैंड 2 से कम महंगा है। इस बैंड में एक ओलेड डिस्प्ले है जिस पर समय दिखता है। इसके अलावा यह आपके द्वारा चले गए कद, दूसरी और खपत की गई कैलोरी की जानकारी भी देता है। इसमें पहले से ज़्यादा बेहतर पीडोीटर है जो आपके चलने और व्यायाम के बारे में सटीक जानकारी रखेगा। इसके अलावा अगर आप देर तक खाली बैठे हैं तो यह अलर्ट भी करेगा। मी बैंड एचआरएक्स एडिशन आपको नियमित तौर पर थोड़ी देर की चहलकदमी और पानी पीने की भी याद दिलाएगा। इसके साथ ही, यह बैंड आपके सोने के समय की भी जानकारी रखता है। यह धूल से सुरक्षित रहता है और आपको कॉल व नोटिफिकेशन अलर्ट भेजता है। इसकी मदद से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को बिना कोई पासकोड या फिंगरप्रिंट सेंसर डाले ही अनलॉक कर सकते हैं।
Mi Band HRX Edition ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट करता है और इससे 23 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। तुलना करें मी बैंड 2 से तो इसमें 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है और इसकी कीत 1,999 रुपये है। मी बैंड एचआरएक्स एडिशन का डिज़ाइन देखने में मी बैंड 2 जैसा ही है। लेकिन इसके स्ट्रैप में अब एक नया एचआरएक्स लोगो दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि एचआरएक्स एडिशन में हार्ट रेट मॉनिट नहीं है जबकि मी बैंड 2 में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।