ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है।
Photo Credit: URBAN
URBAN Vibe Clip 2 में 16.2mm के डाइनेमिक ड्राइवर लगे हैं।
URBAN की ओर से नए ईयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। कंपनी के ये नए Vibe Clip 2 TWS ईयरबड्स हैं। इनमें 16.2 mm के डाइनेमिक ड्राइवर लगे हैं। इन इयरबड्स में कंपनी ने AI एन्वायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया है। इसके अलावा ये डुअल डिवाइस पेअरिंग फीचर भी सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है। दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज में ये 18 घंटे चल सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
URBAN Vibe Clip 2 ईयरबड्स की भारत में कीमत 1999 रुपये है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से भी खरीदा जा सकता है। ईयरबड्स को Starlight Beige, Lilac Purple, और Storm Black कलर्स में खरीदा जा सकता है।
URBAN Vibe Clip 2 में 16.2mm के डाइनेमिक ड्राइवर लगे हैं। इन इयरबड्स में कंपनी ने AI एन्वायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (AI-ENC) फीचर दिया है। यानी कॉलिंग के दौरान ये आसपास के शोर को प्रभावी तरीके से कम कर सकते हैं। इसके अलावा ये डुअल डिवाइस पेअरिंग फीचर भी सपोर्ट करते हैं। यानी एक टाइम पर ये दो डिवाइसेज के साथ भी कनेक्ट हो सकते हैं। लो-लेटेंसी मोड सपोर्ट भी यहां मिल जाता है। ये ओपन-इयर क्लिप-ऑन डिजाइन के साथ आते हैं।
ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है। दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज में ये 18 घंटे चल सकते हैं। वहीं, चार्जिंग केस के साथ इनकी बैटरी लाइफ 50 घंटे तक बताई गई है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो ईयरबड्स में Siri और Google Assistant जैसे स्मार्ट असिस्टेंट का सपोर्ट मिल जाता है। वॉइस कमांड्स के जरिए भी इन्हें ऑपरेट किया जा सकता है।
प्लेबैक के लिए इनमें टच कंट्रोल दिया गया है जिससे कि कॉल, वॉल्यूम आदि को कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने इन्हें वाटर रसिस्टेंस प्रदान किया है जिसके लिए ये IPX5 रेटिंग से लैस होकर आते हैं। ईयरबड्स में टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से ये तेजी से चार्ज हो सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15 Launched in India: भारत में आया 7300mAh बैटरी और धांसू गेमिंग फीचर्स वाला वनप्लस फ्लैगशिप, जानें कीमत
Poco F8 Ultra में हो सकती है 6,500mAh की बैटरी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
50 घंटे चलने वाले ईयरबड्स URBAN ने किए लॉन्च, जानें कीमत
ControlZ पर 70% डिस्काउंट पर Motorola स्मार्टफोन! इस तारीख से शुरू होगी बंपर सेल