Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस में नए 6.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ क्वालिटी अपग्रेड मिल रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Meta ने खासतौर पर घोषणा नहीं की है लेकिन स्मार्ट ग्लास में जो नया शामिल हो रहा है, उनमें से एक वीडियो रिकॉर्ड करने के समय में बढ़ोतरी है। अपडेट के बाद यूजर्स कथित तौर पर अपने Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास के साथ 3 मिनट तक वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे जो कि पिछली लिमिट से तीन गुना अधिक है।
Ray-Ban Meta Glasses Features
डिजिटल ट्रेंड्स की रिपोर्ट के अनुसार, Ray-Ban
Meta स्मार्ट ग्लास के लिए वर्जन 6.0 अपडेट यूजर्स को 3 मिनट तक लंबे वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान करता है। जहां पहले यूजर्स सिर्फ 60 सेकंड तक ही रिकॉर्ड कर सकते थे। हालांकि, बढ़े हुए रिकॉर्डिंग समय को डिफॉल्ट तौर पर ऑन नहीं किया जा सकता है। अपडेट के बाद रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस अभी भी 60 सेकंड तक वीडियो रिकॉर्ड करता है। हालांकि, यूजर्स कथित तौर पर कंपेटिबल ऐप में सेटिंग्स पर जा सकते हैं और इसे बदलने के लिए कैमरा सेक्शन पर जा सकते हैं।
ग्लासेस के लिए नया फीचर सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ रोलआउट हुआ है। अगर यूजर्स ने ऑटो-अपडेट ऑप्शन ऑन नहीं किया है तो इसे और अन्य अपडेट को पाने के लिए स्मार्ट ग्लास को मैनुअल तौर पर अपडेट कर सकते हैं। Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास के लिए अपडेट की घोषणा मई में हुई थी। Meta ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, स्मार्ट ग्लासेस अब Calm ऐप का सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स को उनकी माइंडफुलनेस में सुधार करने में मदद मिलती है। इसे एक आसान वॉयस कमांड "रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस" के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
इसके अलावा अपडेट अमेजन म्यूजिक के जरिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए सपोर्ट भी प्रदान करता है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को म्यूजिक सुनने के लिए अपना स्मार्टफोन बाहर निकालने की जरूरत नहीं है। यूजर्स अब वॉयस कमांड के साथ कैप्चर किए गए मीडिया को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर भी शेयर कर सकते हैं। नए फीचर्स के साथ Meta ने अपने स्मार्ट ग्लासेस के लिए 3 नए स्टाइल जैसे ग्रेडिएंट सिनेमन पिंक लेंस के साथ शाइनी चॉकी ग्रे में स्काईलर, ट्रांजिशन सेरुलियन ब्लू लेंस के साथ शाइनी ब्लैक में स्काईलर और पोलर G15 लेंस के साथ शाइनी ब्लैक में हेडलाइनर लो ब्रिज फिट पेश किए हैं। ये स्टाइल अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत 15 देशों में उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।