Portronics ने भारत में Harmonics Twins S6 Smart True Wireless Stereo (TWS) ईयरबड्स को लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स Harmonics Twins S5 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किए गए हैं। नए ऑडियो वियरेबल में 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं जो साउंड के मामले में यूजर को निराश नहीं करेंगे, जैसा कि कंपनी की ओर से कहा गया है। चार्जिंग के लिए USB-C के साथ आने वाले ये ईयरबड्स 50 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं, जबकि 10 मिनट के चार्ज में इन्हें 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी आपको देते हैं।
Portronics Harmonics Twins S6 Price
Portronics Harmonics Twins S6 ईयरबड्स को स्पेशल प्राइस Rs 1,099 में पेश किया गया है। जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 2,999 रुपये बताया गया है। इन्हें कंपनी की वेबसाइट
Portronics.com के अलावा
Amazon और Flipkart से भी खरीदा जा सकता है। इन्हें ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
Portronics Harmonics Twins S6 Specifications
पोर्ट्रॉनिक्स हार्मॉनिक्स ट्विंस एस 6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन्हें IPX4 रेटिंग दी गई है। जिससे पसीने और पानी से ये जल्दी खराब नहीं हो सकते हैं। यानि कि जिम वगैरह या दूसरे तरह के वर्कआउट करते समय भी इन्हें सहूलियत के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसा कि पहले बताया गया है, इनमें 10एमएम के ड्राइवर दिए गए हैं। जिससे कि प्रत्येक बड में अच्छा बेस और क्लियर हाई टोन सुनाई देता है। Bluetooth V5.3 की कनेक्टिविटी से लैस ये ईयरबड्स स्मार्टफोन से दूरी तक भी आपका मनोरंजन कर सकते हैं। केस को ओपन करते ही ये खुद ही स्मार्ट डिवाइस जैसे मोबाइल आदि के साथ पेअर हो जाते हैं।
ऑडियो और एंटरटेनमेंट के अलावा इनमें कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। यानि कि इनमें कॉल रिसीव करने और कॉल करने के लिहाज से 4 माइक्रोफोन दिए गए हैं। साथ ही एन्वायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी आता है। इनकी बैटरी लाइफ की बात करें तो ये ईयरबड्स 50 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं, जबकि 10 मिनट के चार्ज में इन्हें 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इनमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, टच कंट्रोल भी दिए गए हैं।