Pebble ने भारतीय बाजार में Cosmos लाइनअप में अपनी नई स्मार्टवॉच
Pebble Cosmos Vogue लॉन्च कर दी है। नई स्मार्टवॉच में स्टाइलिश और फैशन सेंट्रिक डिजाइन दिया गया है। Cosmos Vogue में 1.96 इंच की डिस्प्ले और दमदार हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। आइए इस नई स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Pebble Cosmos Vogue की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Pebble Cosmos Vogue की कीमत
2,499 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Jet Black और Midnight Blue silicone के साथ Obsidian Black और Classic Gold मैटलिक स्ट्रैप्स में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टवॉच ब्रांड की वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी उपलब्ध है।
Pebble Cosmos Vogue के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Pebble Cosmos Vogue में 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले मोड और कई कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। सेफ्टी के लिए यह स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट IP67 सर्टिफाइड है। यह स्मार्टवॉच स्क्वाअर डायल के साथ आती है, जिसमें दाईं ओर रोटेटिंग क्राउन फंक्शन मिलता है। इस स्मार्टवॉच में मैटलिक स्ट्रैप मिलता है।
फिटनेस के मामले में इस
स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में जेन मोड दिया गया है और यह कई स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट करती है। नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन के लिए बिल्ट इन माइक और स्पीकर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच वॉयस एसिस्टेंट का सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, वैदर अपडेट्स केलकुलेटर, फाइंड माय फोन, स्मार्ट नोटिफिकेशंस और काफी कुछ शामिल है। बैटरी बैकअप के मामले में यह वॉच सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चलने वाली 240mAh की बैटरी से लैस है।