OnePlus ने समर लॉन्च इवेंट में OnePlus Nord 4, OnePlus Pad 2 और OnePlus Nord Buds 3 Pro के साथ अपनी नई स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2R लॉन्च कर दी है। Watch 2R में 2.5D सफायर क्रिस्टल ग्लास के साथ एक सर्कुलर डायल वाली 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप्स के साथ एक एल्यूमीनियम चेसिस दिया गया है। यह स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 प्रोसेसर से लैस है। यहां हम आपको OnePlus Watch 2R के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Watch 2R Price
कीमत की बात की जाए तो
OnePlus Watch 2R की कीमत
17,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए 20 जुलाई से उपलब्ध होगी। यह स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन Forest Green और Gunmetal Gray में आती है।
OnePlus Watch 2R Specifications
OnePlus Watch 2R में 1.43 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह वॉच 2.5D सफायर क्रिस्टर ग्लास के साथ आती है। Watch 2R में 500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 7.5W VOOC फास्ट चार्जिंग के जरिए 0 से 100 प्रतिशत सिर्फ 60 मिनट में चार्ज हो सकती है। यह वॉच 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग के साथ स्मार्ट मोड में पूरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह स्मार्ट मोड पर 100 घंटे तक और पावर सेविंग मोड पर 12 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
Watch 2R में ड्यूल बैंड जीपीएस, Beidou, Galileo, GLONASS, QZSS, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। स्मार्टवॉच हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल समेत कई हेल्थ और वेलनेस मॉनिटरिंग सेंसर से लैस है। यह स्लीप और स्ट्रेस के लेवल को ट्रैक करने में भी मदद करती है। यह OHealth ऐप के साथ कंपेटिबल है, जो हेल्थ संबंधित सभी डाटा को ट्रैक करने में मदद करती है। इसमें ड्यूल इंजन आर्किटेक्चर है, जिसमें Snapdragon W5 और BES2700 चिपसेट शामिल है। यह आउट ऑफ द बॉक्स WearOS 4 और RTOS पर काम करती है। इस वॉच में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है।