Nothing अपने आगामी वायरलेस ईयरबड्स Nothing Ear 3 पर काम कर रहा है।
Photo Credit: X/Nothing
Nothing Ear 3 में प्रीमियम डिजाइन है।
Nothing अपने आगामी वायरलेस ईयरबड्स Nothing Ear 3 पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर आगामी वायरलेस ईयरबड्स की पहली फुल साइज फोटो शेयर की है। आपको बता दें कि नए Ear 3 ईयरबड्स और उनके चार्जिंग केस का डिजाइन 2023 में लॉन्च हुए Ear 2 से काफी मिलता-जुलता है। लेकिन नथिंग ने खुलासा किया है कि अब यह केस 100 प्रतिशत रिसाइकल एनोडाइज्ड एल्युमीनियम से तैयार है। पहली बार Ear 3 के चार्जिंग केस में सुपर माइक नाम का एक माइक्रोफोन और एक अलग टॉक बटन भी होगा। यहां हम आपको Nothing Ear 3 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Offbeat looks. Stronger signal. Material difference.
— Nothing (@nothing) September 11, 2025
Ear (3) pic.twitter.com/zM75sk7W6d
Nothing का कहना है कि वह Nothing Ear 3 में ज्यादा ड्यूरेबल और प्रीमियम फिनिश प्रदान करने के लिए मैटल के पार्ट्स शामिल कर रहा है। ईयरबड्स में मैटल के एंटीना को फिर से डिजाइन किया है, जिससे एक अल्ट्रा स्लिम डिजाइन तैयार हो सके। अभी तक यह पता नहीं चला है कि चार्जिंग केस के माइक्रोफोन और टॉक बटन का उपयोग किस लिए हो सकता है। परफॉर्मेंस से लेकर वायरलेस ईयरबड्स के बारे में अन्य जानकारी 18 सितंबर, 2025 को सुबह 8 बजे सामने आ सकती हैं।
Nothing ने पिछले सप्ताह अपने X अकाउंट के जरिए Ear 3 की कुछ टीजर फोटो शेयर की थी, लेकिन क्लोज-अप फोटो से अभी तक डिजाइन का पता चला है। टॉक बटन और माइक्रोफोन खास फीचर हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल का पता नहीं चला है। इसका उपयोग सिर्फ एक स्मार्ट असिस्टेंट के लिए होगा ईयर 3 का चार्जिंग केस वायरलेस माइक का भी काम करेगा, इसकी जानकारी लॉन्च के वक्त पता चलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Amazon Great Republic Day Sale: iPhone 17 Pro Max, iPhone 16 Plus, iPhone 15 पर Rs 10 हजार तक डिस्काउंट
Redmi Buds 8 Lite लॉन्च हुए 36 घंटे की बैटरी, ANC फीचर्स के साथ, जानें कीमत