Noise की ओर से स्मार्ट वियरेबल्स में लेटेस्ट स्मार्टवॉच ColorFit Pulse Go Buzz को भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें Noise की Tru Sync तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके लिए दावा किया गया है कि यह Bluetooth v5.3 के माध्यम से वन स्टेप कनेक्शन देती है। यानि कि कनेक्टिविटी के मामले में यह काफी एडवांस्ड और तेज है। स्मार्टवॉच सिंगल चिप ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है जिसके लिए इसमें 18 मीटर की वायरलेस रेंज दी गई है। इस वॉच में 1.69 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। यह 150 से ज्यादा क्लाउड आधारित और कस्टमाइज्ड वॉचफेस को सपोर्ट करती है। नॉइज की इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑटो स्पोर्ट्स मोड डिटेक्शन फीचर भी है।
Noise ColorFit Pulse Go Buzz price in India, availability
Noise ColorFit Pulse Go Buzz की भारत में कीमत 1,999 रुपये है। इसे Amazon और gonoise.com से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे जेट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, मिस्ट ग्रे, ऑलिव ग्रीन और रोज पिंक कलर वेरिएंट्स में पेश किया है।
Noise ColorFit Pulse Go Buzz specifications, features
जैसा कि ऊपर बताया गया है, स्मार्टवॉच में 1.69-इंच TFT LCD स्क्रीन मिलती है जिसमें 240x280 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इसमें Noise की Tru Sync तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके लिए दावा किया गया है कि यह Bluetooth v5.3 के माध्यम से तेजी से कनेक्ट होती है और ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। वॉच में बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। यूजर्स वॉच पर अपने कॉल लॉग और फेवरेट कॉन्टेक्ट्स भी देख सकते हैं।
इसके हेल्थ मॉनिटरिगं फीचर्स की बात करें तो यह हार्ट रेट सेंसर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और एक एक्सिलरोमीटर के साथ आती है। नॉइज़ की इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और एक ऑटो स्पोर्ट्स डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है। वियरेबल में 300mAh की बैटरी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह साधारण इस्तेमाल 7 दिनों तक चल सकती है। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता, ऐसा कंपनी का कहना है।
इसके डिजाइन एलिमेंट्स पर नजर डालें तो यह 22.6mm सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। इसका वजन 23.1 ग्राम है और इसे वॉटर और डस्ट से बचाव के लिए IP68 रेट किया गया है। स्मार्टवॉच iOS 11 और उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले एप्पल डिवाइसेज के साथ भी कम्पैटिबल है। यह एंड्रॉयड 9 और उससे ऊपर के डिवाइसेज के साथ भी कम्पैटिबल बताई गई है। इन सभी फीचर्स के अलावा इसमें कुछ और फीचर्स जैसे फोन लोकेशन, एक्टिविटी ट्रैकिंग, रिमोट म्यूजिक कंट्रोल, फीमेल हेल्थ मॉनिटरिंग आदि भी शामिल हैं।