Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च (
Lava ProWatch Zn Launched in India) हो गई है। लावा ने भारत में
स्मार्टफोन के बाद दूसरी कैटगरी में अपना विस्तार करते हुए इस स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। Lava ProWatch Zn गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, हार्ट रेट मॉनिटर सपोर्ट के साथ आती है। हम आपको यहां Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच की प्राइसिंग (
Lava ProWatch Zn Price in India), फीचर्स (
Lava ProWatch Zn Features) और स्पेसिफिकेशंस (
Lava ProWatch Zn Specifications) की जानकारी दे रहे हैं।
Lava ProWatch Zn price in India
Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच को भारत में 2,599 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह सिलिकॉन स्ट्रैप मॉडल के प्राइस हैं। Prowatch ZN को मेटल स्ट्रैप के साथ 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और उसके साथ सिलिकॉन स्ट्रैप अलग से भी मिलता है। ProWatch को ब्लैक और ग्रे शेड्स में खरीदा जा सकता है। 26 अप्रैल से यह कंपनी की वेबसाइट, एमेजॉन और चुनिंदा रिटेल स्टोर से मिलेगी। भारत में इस स्मार्टवॉच की सीधी टक्कर boAt और Noise जैसी कई कंपनियों के साथ होगी।
Lava ProWatch Zn Features and Specifications
Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच में 1.43इंच 2.5D कर्व एमोलेड डिस्प्ले है, जो 600 निट्स ब्राइटनेस लेवल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टवॉच का डिस्प्ले ऑल्वेज ऑन मोड के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग के साथ आता है। स्मार्टवॉच में आपको स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप और मैटलिक डायल के साथ साइट माउंटेड बटन्स मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच RTL8763EWE – VP चिप के साथ आती है।
Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में Photoplethysmography (PPG) सेंसर है, जिससे यह रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग डिलीवर करती है। आप इस स्मार्टवॉच के जरिए आप दूसरी हेल्थ ट्रैकिंग एक्टिविटी जैसे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) को भी मॉनिटर कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिल रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच स्टैंडर्ड यूज में 8 दिनों तक (
Lava ProWatch Zn Battery)चल सकती है।
Lava Prowatch VN को भी किया पेश
लावा ने Prowatch VN को भी सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसकी सेल भी 26 अप्रैल से होगी। Prowatch VN में 1.96 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। यह भी ब्लूटूथ कॉलिंग और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की खूबियों से पैक है। बैटरी 230 एमएएच है, जो मैक्सिमम एक हफ्ते तक टिकी रह सकती है। इस वॉच को ब्लू, ब्लैक और फुल ग्रे कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।