Lava Prowatch इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च की जाएगी। घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड ने देश में अपनी पहली स्मार्टवॉच के लॉन्च से पहले सोशल मीडिया चैनलों के जरिए इसके फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इशारा दिया है कि लावा प्रोवॉच फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करेगी और इंटरचेंजेबल वॉच स्ट्रैप को सपोर्ट कर सकती है। इसमें एक टिकाऊ डिस्प्ले होने का भी दावा किया गया है जो फास्ट यूजर इंटरफेस के साथ-साथ स्क्रैच रेसिस्टेंट हो सकता है।
मंगलवार को जारी एक मीडिया इनवाइट में, नोएडा स्थित स्मार्टफोन कंपनी ने बताया कि Lava Prowatch 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च की जाएगी। कंपनी के अनुसार, लॉन्च इवेंट सुबह 11 बजे होगा। इनवाइट से यह भी पता चलता है कि प्रोवॉच एक सर्कुलर डिस्प्ले से लैस होगी। इसके अलावा, इस इनवाइट में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि, कंपनी द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए टीजर से Prowatch की कुछ खासियतों का पता चलता है।
पोस्ट से पता चलता है कि डिवाइस में एक मजबूत डिस्प्ले होगा, जबकि यह
स्क्रैच रेसिस्टेंट भी हो सकता है। एक अन्य तस्वीर में सर्कुलर डिस्प्ले दिखाया गया है जो एक
बटन और क्राउन के साथ एक मेटल चेसिस जैसा प्रतीत होता है।
कंपनी ने
एक्टिविटी और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स का भी संकेत दिया है, जबकि दावा किया है कि यह अन्य प्रोडक्ट की तुलना में अधिक सटीक ट्रैकिंग प्रदान करेगा। एक अन्य पोस्ट से पता चलता है कि घड़ी इं
टरचेंजेबल स्ट्रैप्स को सपोर्ट करेगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि डिवाइस Google के Wear OS पर चलेगा या नहीं, जिससे यूजर्स वियरेबल डिवाइस पर ऐप्स इंस्टॉल कर सकेंगे।
अपकमिंग Lava Prowatch के लावा के दूसरे फिटनेस ट्रैकर के रूप में आने की उम्मीद है - कंपनी ने जनवरी 2021 में फिटनेस और स्लीप ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन मिररिंग और वॉटर रेजिस्टेंस के
सपोर्ट के साथ SpO2 मॉनिटरिंग के लिए
Lava BeFIT लॉन्च किया था। Lava Prowatch के बारे में अधिक जानकारी देश में लॉन्च होने से पहले आने वाले दिनों में घोषित होने की संभावना है।