Huawei Watch GT 2 Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, एक चार्ज में मिलेगा 14 दिनों का बैकअप

Huawei Watch GT 2 Pro में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ 17 प्रोफेशनल मोड्स और 85 कस्टम मोड्स दिए गए हैं। साथ ही 200 से भी ज्यादा वॉच फेस और दो फिज़िकल बटन किनारों स्थित हैं।

Huawei Watch GT 2 Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, एक चार्ज में मिलेगा 14 दिनों का बैकअप

Huawei Watch GT 2 Pro 5ATM वाटर रेसिस्टेंट और वायरलेस चार्जिंग से लैस है

ख़ास बातें
  • Huawei Watch GT 2 Pro में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है
  • हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो में आपको दो स्ट्रैप विकल्प भी मिलेंगे
  • स्मार्टवॉच Kirin A1 + STL4R9 प्रोसेसर से लैस है
विज्ञापन
Huawei Watch GT 2 Pro को Huawei स्मार्टवॉच लाइनअप के लेटेस्ट एंट्री के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Watch GT 2 का ही अपग्रेड वर्ज़न है। यह स्मार्टवॉच सिंगल साइज़ और 14 दिन की बैटरी लाइफ, टाइटेनियम व सैफाइअर ग्लास कंस्ट्रक्शन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे बूस्ट फीचर्स से लैस है। इस वॉच में Huawei Watch GT 2 और VO2 max की अधिकतम मापने की क्षमताओं की तुलना में अतिरिक्त वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। हुवावे वॉच जीटी 2 प्रो में आपको दो स्ट्रैप विकल्प भी मिलेंगे।

Huawei Watch GT 2 Pro price

हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो की कीमत की बात करें, तो स्पोर्ट स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत EUR 329 (लगभग 28,600 रुपये) है। वहीं, इसके क्लासिक स्ट्रैप वेरिएंट का दाम EUR 349 (लगभग 30,400 रुपये) है। यह स्मार्टवॉच नेबुला ग्रे और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी सेल यूरोप में इस महीने के अंत में शुरू होगी। फिलहाल, यूरोप से बाहर Huawei Watch GT 2 Pro के लॉन्च को लेकर Huawei  ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
 

Huawei Watch GT 2 Pro specifications, features

हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले (454x454 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ स्थित है। स्मार्टवॉच Kirin A1 + STL4R9 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 4 जीबी स्टोरेज और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के लिए प्राप्त होगा। इसके अलावा, इसमें जीपीएस सपोर्ट, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर, कैपेसिटिव सेंसर और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर मौजूद है।

हुवावे का कहना है कि जीटी 2 प्रो वॉच सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह वॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट और वायरलेस चार्जिंग से लैस है। साथ ही यह वॉच एंड्रॉयड 4.4 व इससे ऊपर के वर्ज़न और iOS 9.0 व इससे ऊपर के वर्ज़न पर काम करती है। डायमेंशन की बात करें, तो 46.7x46.7x11.4mm वॉच का भार बिना स्ट्रैप के 52 ग्राम है।

जैसे कि हमने बताया टाइटेनियम बॉडी और सैफाइअर ग्लास हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो को प्रीमियम फील व लुक प्रदान करते हैं। यह आपको सनराइज़, सनसेट, मूनराइज़ व मूनसेट की जानकारी देते हैं और इसके साथ ही इसके जरिए आप 8 तरह के मून फेज़ को ट्रैक कर सकते हैं। इस वॉच में आपको 200 से भी ज्यादा वॉच फेस और दो फिज़िकल बटन किनारों पर मिलेंगे। यह स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, और गोल्फ के लिए विस्तृत डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा, जीटी 2 प्रो वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ 17 प्रोफेशनल मोड्स और 85 कस्टम मोड्स के साथ आती है। यह वर्कआउट को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर ट्रैक करता है। इसमें VO2 Max सेंसर, रूट बैक फीचर, वैदर अलर्ट, SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर शामिल है। हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो में ऊपर दी गई एक्टिविटी को अच्छे से ट्रैक करने के लिए Huawei TruSeen 4.0+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

यह रेगुलर स्मार्टवॉच की तरह कॉलिंग, नोटिफिकेशन, म्यूज़िक कंट्रोलर आदि के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकती है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने भारतीय प्रोफेशनल को 7 वर्ष की जॉब के बाद किया बाहर, पिछले महीने दिया था प्रमोशन
  2. Sony की अगले सप्ताह  Xperia 1 VI को लॉन्च करने की तैयारी
  3. Google Pixel 8a भारत में 8GB रैम, 64MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. दिल्ली वालों के पास ट्रैफिक चालान भरने या माफ कराने का बेहतरीन मौका! इस दिन लग रही है राष्ट्रिय लोक अदालत
  5. iPad Pro (2024) पावरफुल M4 चिप और अल्ट्रा रेटिना XDR OLED स्क्रीन के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  6. iPad Air (2024) 50% ज्यादा पावर, M2 चिप और 2 डिस्प्ले साइज के साथ हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  7. Realme की फ्लैगशिप GT 6 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च
  8. टेस्ला ने की सॉफ्टवेयर और सर्विस डिविजंस में छंटनी
  9. Xiaomi ने लॉन्च की 8KG ड्रम वॉशिंग मशीन, कपड़ों से बैक्टीरिया को भी खत्म करती है! जानें कीमत
  10. बिटकॉइन की बड़ी कामयाबी, पार की एक अरब ट्रांजैक्शंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »