Huawei Watch GT 2 Pro को Huawei स्मार्टवॉच लाइनअप के लेटेस्ट एंट्री के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Watch GT 2 का ही अपग्रेड वर्ज़न है। यह स्मार्टवॉच सिंगल साइज़ और 14 दिन की बैटरी लाइफ, टाइटेनियम व सैफाइअर ग्लास कंस्ट्रक्शन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे बूस्ट फीचर्स से लैस है। इस वॉच में Huawei Watch GT 2 और VO2 max की अधिकतम मापने की क्षमताओं की तुलना में अतिरिक्त वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। हुवावे वॉच जीटी 2 प्रो में आपको दो स्ट्रैप विकल्प भी मिलेंगे।
Huawei Watch GT 2 Pro price
हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो की कीमत की बात करें, तो स्पोर्ट स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत EUR 329 (लगभग 28,600 रुपये) है। वहीं, इसके क्लासिक स्ट्रैप वेरिएंट का दाम EUR 349 (लगभग 30,400 रुपये) है। यह स्मार्टवॉच नेबुला ग्रे और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी सेल यूरोप में इस महीने के अंत में शुरू होगी। फिलहाल, यूरोप से बाहर
Huawei Watch GT 2 Pro के लॉन्च को लेकर
Huawei ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
Huawei Watch GT 2 Pro specifications, features
हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले (454x454 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ स्थित है। स्मार्टवॉच Kirin A1 + STL4R9 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 4 जीबी स्टोरेज और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के लिए प्राप्त होगा। इसके अलावा, इसमें जीपीएस सपोर्ट, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर, कैपेसिटिव सेंसर और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर मौजूद है।
हुवावे का कहना है कि जीटी 2 प्रो वॉच सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह वॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट और वायरलेस चार्जिंग से लैस है। साथ ही यह वॉच एंड्रॉयड 4.4 व इससे ऊपर के वर्ज़न और iOS 9.0 व इससे ऊपर के वर्ज़न पर काम करती है। डायमेंशन की बात करें, तो 46.7x46.7x11.4mm वॉच का भार बिना स्ट्रैप के 52 ग्राम है।
जैसे कि हमने बताया टाइटेनियम बॉडी और सैफाइअर ग्लास हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो को प्रीमियम फील व लुक प्रदान करते हैं। यह आपको सनराइज़, सनसेट, मूनराइज़ व मूनसेट की जानकारी देते हैं और इसके साथ ही इसके जरिए आप 8 तरह के मून फेज़ को ट्रैक कर सकते हैं। इस वॉच में आपको 200 से भी ज्यादा वॉच फेस और दो फिज़िकल बटन किनारों पर मिलेंगे। यह स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, और गोल्फ के लिए विस्तृत डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा, जीटी 2 प्रो वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ 17 प्रोफेशनल मोड्स और 85 कस्टम मोड्स के साथ आती है। यह वर्कआउट को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर ट्रैक करता है। इसमें VO2 Max सेंसर, रूट बैक फीचर, वैदर अलर्ट, SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर शामिल है। हुवावे वॉट जीटी 2 प्रो में ऊपर दी गई एक्टिविटी को अच्छे से ट्रैक करने के लिए Huawei TruSeen 4.0+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
यह रेगुलर स्मार्टवॉच की तरह कॉलिंग, नोटिफिकेशन, म्यूज़िक कंट्रोलर आदि के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकती है।