Huawei ने Huawei Watch Fit 2 स्मार्टवॉच को बुधवार में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉट में 1.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले और एक प्रेस-टू-रिलीज लिंक डिजाइन दिया गया है। यह स्मार्टवॉच आसानी से कई बैंड स्विच करने की अनुमति देता है। यह तीन मॉडल एक्टिव एडिशन, क्लासिक एडिशन और एलिगेंट एडिशन के साथ आया है। एक्टिव वर्जन सिलिकॉन स्ट्रेप्स ।के साथ आता है। क्लासिक वर्जन में लैदर स्ट्रैप्स मिलता है। आइए इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
Huawei Watch Fit 2 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Huawei Watch Fit 2 Active Edition की कीमत EUR 149 यानी कि 12,100 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Isle Blue, Midnight Black और Sakura Pink कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बीच, Huawei Watch Fit 2 Classic Edition की कीमत EUR 199 यानी कि लगभग 16,200 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Moon White और Nebula Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। दूसरी ओर Huawei Watch Fit 2 Elegant Edition की कीमत EUR 249 यानी कि लगभग 20,250 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Premium Gold और Silver Frost Milanese स्ट्रैप ऑप्शन में उपलब्ध है। Huawei के मुताबिक वियरेबल की उपलब्धता के लिए ग्राहक लोकल वेबसाइट्स पर जा सकते हैं।
Huawei Watch Fit 2 के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Huawei Watch Fit 2 में 1.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 336x480 पिक्सल है। यह वियरेबल ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले (AOD) डिजाइन के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में कई वॉच फेस मिलते हैं, जिन्हें Watch Face स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डिस्प्ले परफॉर्मेंस टच फंक्शनेलिटी का सपोर्ट करता है और वॉच के दाईं ओर पर एक बटन भी मिलता है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो Huawei Watch Fit 2 में 10 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2 मिलती है। सिर्फ क्लासिक एडिशन और एलिगेंट एडिशन एनएफसी को भी सपोर्ट करता है। सभी मॉडल में ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूजिक कंट्रोल, वर्चुअल एसिस्टेंट सपोर्ट और 5ATM वाटर रेसिस्टेंट मिलता है। कंपेटिबिलिटी की बात करें तो यह Android 6.0 या iOS 9.0 के साथ काम कर सकता है।