Huami द्वारा Amazfit T-Rex स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि खरीद के लिए Amazon और Amazfit India की वेबसाइट पर उपलब्ध है। असल में कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को जनवरी में CES 2020 के दौरान लॉन्च किया था और पिछले महीने कंपनी ने ऐलान किया था कि Amazfit T-Rex को भारत में जून के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। घोषणा के तहत स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन और 20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आई है। बेहतर लोकेशन ट्रैकिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन जीपीएस भी मौजूद है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह स्मार्टवॉच आपको चार कलर ऑप्शन में मिलेगी।
Amazfit T-Rex price in India
Amazfit T-Rex की कीमत भारत में 9,999 रुपये है, जो तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है वो हैं- आर्मी ग्रीन, कैमो ग्रीन, खाकी और रॉक ब्लैक। इस स्मार्टवॉच को आप
Amazon और
Amazfit India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि ऑनलाइन के अलावा आप इस वॉच को लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स, जैसे क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और पूर्विका मोबाइल्स के द्वारा अगले हफ्ते से खरीद सकते हैं।
Amazfit T-Rex price specifications and features
Amazfit T-Rex स्मार्टवॉच में 1.3 इंच (360x360 पिक्सल) अमोलेड डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 390 एमएएच बैटरी दी गई है, हुआमी का दावा है कि डेली यूज़ मोड में 20 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। वहीं, बेसिक वॉच मोड में इस वॉच की बैटरी लाइफ 66 दिन तक साथ निभाती है, लेकिन लगातार जीपीएस के इस्तेमाल से इस स्मार्टवॉच की बैटरी 20 घंटे के अंदर खत्म हो जाएगी। कंपनी का कहना है यह घड़ी फुल चार्ज होने में केवल 2 घंटे ही लगाती है। इसके अलावा यह वॉच 5ATM वाटर रसिस्टेंट है, जिसका मतलब है कि यह 50 मीटर तक पानी में घड़ी को नुकसान नहीं होता। यह रग्ड स्मार्टवॉट MIL-STD-810G मिल्ट्री ग्रेड टेस्टिंग के 12 नियमों में सफल साबित हुई है। डाइमेंशन की बात करें, तो 47.7x47.7x13.5 एमएम की इस स्मार्टवॉच का भार 58 ग्राम है।
सेंसर्स की बात करें, तो इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर (PPG), 3-axis एक्सीलेटर, जियोमैग्नेटिक सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Amazfit T-Rex वॉच में ब्लूटूथ वी.5.0 और GPS + GLONASS का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर्स में 14 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। Amazfit T-Rex हार्ट रेट, एक्सरसाइज़ ड्यूरेशन के आंकड़े और अन्य डेटा को मॉनिटर करती है। यह पूरे दिन आपके हार्ट रेट को मॉनिटर करती है और स्मार्ट वॉच के रूप में यह आपको नोटिफिकेशन, वेदर, कॉल रिमाइंडर, एसएमएस रिमाइंडर, मोबाइल पेमेंट आदि की भी सुविधा प्रदान करती है।