ऐप्पल ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित लॉन्च इवेंट में ऐप्पल वॉच का नया वेरिएंट लॉन्च किया। ऐप्पल वॉच के हार्डवेयर को पहली बार अपग्रेड किया गया है।
ऐप्पल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिस जेफ़ विलियम्स ने इवेंट में ऐप्पल वॉच लॉन्च करते वक्त कहा कि नई ऐप्पल वॉच में तेज प्रोसेसर, ज्यादा ब्राइट स्क्रीन और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए एक जीपीएस चिप दिया गया है। कंपनी न इस डिवाइस के लिए कुछ नए ऐप भी पेश किए। इनमें पॉपुलर पोकेमोन गो शामिल है। ऐप्पल वॉच सीरीज़ 2 की कीमत 269 (भारत में 32,000 रुपये) है। और इस वॉच को 16 सितंबर (भारत में 7 अक्टूबर) को लॉन्च किया जाएगा।
ऐप्पल ने अपनी पहली वॉच अप्रैल 2015 में बेचनी शुरू की थी। ऐप्पल को उम्मीद है कि आईफोन की धीमी बिक्री के बीच यह वॉच एक ब्लॉकबस्टर प्रोडक्ट साबित होगा।
ऐप्पल के मुताबिक, नई वॉच में एक जीपीएस चिप लगाया जा सकता है जिससे रनिंग और वॉकिंग जैसी एक्टिविटी को और ज्यादा सटीक ट्रैक किया जा सकता है। ऐप्पल ने नई वॉच को सीरीज़ 2 का नाम दिया है। कंपनी का कहना है कि यह वॉच 'स्विम प्रूफ' है क्योंकि यह वाटर रेज़िस्टेंस है और 50 मीटर तक गहरे पानी मे भी काम करेगी।
पहली ऐप्पल वॉच को 2014 में आईफोन 6 के साथ पहली बार लॉन्च किया गया था। शुरुआत में इसे बाजार में एक फिटनेस साथी, टाइमपीस और कम्युनिकेशन डिवाइस के तौर पर पेश किया गया लेकिन इसके बाद ऐप्पल ने इसे फिटनेस डिवाइस के तौर पर ज्यादा बताया है। शुरुआत में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद, कुछ यूज़र ने इसमें ऐप लॉन्च करने में देरी होने जैसी शिकायतें की थीं। लेकिन नए वेरिएंट और सॉफ्टवेयर के साथ इस शिकायतों के खत्म होने की उम्मीद है।
कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस में इंजीनियरिंग से बड़े बदलाव करेगगी जिससे यह वॉच सेल्युलर नेटवर्क से कनेक्ट हो सकेगी। और यूज़र की आईफोन पर निर्भरता कम होगी। अभी इस वॉच में अधिकतर कंटेट डाउनलोड करने के लिए इसका आईफोन के साथ सिंक होना जरूरी होता है।